Hindi Newsकरियर न्यूज़UCO Bank LBO Recruitment 2025 for 250 Local Bank Officer posts apply now at ucobank.com naukri

UCO Bank LBO Recruitment 2025: यूको बैंक में निकली 250 लोकल बैंक ऑफिसर पदों पर भर्ती, अभी करें अप्लाई

  • UCO Bank LBO Vacancy 2025: यूको बैंक ने लोकल बैंक ऑफिसर (LBO) के 250 पदों के लिए उम्मीदवारों के आवेदन को आमंत्रित किया है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट ucobank.com पर जाना होगा।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानThu, 16 Jan 2025 04:05 PM
share Share
Follow Us on

UCO Bank LBO Notification 2025 PDF: यूको बैंक ने लोकल बैंक ऑफिसर (LBO) पदों के लिए उम्मीदवारों के आवेदन को आमंत्रित किया है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट ucobank.com पर जाना होगा। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 250 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। आवेदन फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया आज 16 जनवरी 2025 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 फरवरी 2025 निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों को बता दें कि आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि भी 5 फरवरी 2025 है।

राज्यवार भर्ती की डिटेल्स-

1. गुजरात- 57 पद

2. महाराष्ट्र- 70 पद

3. असम- 30 पद

4. कर्नाटक- 35 पद

5. त्रिपुरा- 13 पद

6. सिक्किम- 6 पद

7. नागालैंड- 5 पद

8. मेघालय- 4 पद

9. केरल- 15 पद

10. तेलंगाना एवं आंध्र प्रदेश- 10 पद

11. जम्मू-कश्मीर- 5 पद

ये भी पढ़ें:जानिए इस सप्ताह की टॉप 5 नौकरियों की लिस्ट, आखिरी तारीख नजदीक; तुरंत करें अप्लाई
ये भी पढ़ें:सेना में निकली 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट्स के लिए 113 पदों पर नौकरी

योग्यता-

1. जो भी उम्मीदवार, जिस राज्य के लिए आवेदन करेगा, उसे वहां की क्षेत्रीय भाषा आनी चाहिए।

2. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

3. आवेदन करने के बाद उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 जनवरी 2025 को आधार बनाकर की जाएगी।

4. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।

UCO Bank LBO Notification 2025 PDF

सैलरी-

उम्मीदवारों को जूनियर मैनेजमेंट ग्रेड स्केल-I के अनुसार हर महीने सैलरी दी जाएगी।

एप्लीकेशन फीस-

सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 850 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं, एससी, एसटी एवं PwBD कैटेगरी के उम्मीदवारों को 175 रुपये शुल्क देना होगा।

चयन प्रक्रिया-

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा, जिसमें रीजनिंग एंड कंप्यूटर एप्टीट्यूड, जनरल/इकोनॉमी/बैंकिंग अवेयरनेस, इंग्लिश और डाटा एनालिसिस एंड इंटरप्रिटेशन से कुल 155 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनका कुल अंक 200 होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें