10वीं व12वीं के टॉपर्स को किया सम्मानित
मधेपुरा के किरण पब्लिक स्कूल में सीबीएसई 10वीं और 12वीं के टॉपरों को सम्मानित किया गया। चंद्रशेखर कुमार ने उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम की प्रशंसा की। प्रबंध निदेशक अमन प्रकाश ने गुणवत्ता और अनुशासन पर जोर...

मधेपुरा। किरण पब्लिक स्कूल में सीबीएसई10वीं और12 वीं के स्कूल टॉपरों को सम्मानित किया गया। स्कूल में आयोजित सम्मान समारोह में नायडू मेडिकेयर रिसर्च सेंटर के प्रबंध निदेशक चंद्रशेखर कुमार ने कहा कि किरण पब्लिक स्कूल का परीक्षा परिणाम हमेशा उत्कृष्ट रहा है। यह गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और समर्पण को दर्शाता है। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध निदेशक ने मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रबंध निदेशक अमन प्रकाश ने कहा कि विद्यालय का ध्येय हमेशा से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं अनुशासन रहा है। उन्होंने कहा कि कोई भी उपलब्धि अभिभावकों के बिना संभव नहीं है।
उन्होंने विद्यालय के सभी शिक्षकों का भी धन्यवाद ज्ञापित किया। स्कूल के प्राचार्य ओम कुमार ने कहा कि सीबीएसई के स्कूल टॉपरों को सम्मानित किया जा रहा है। छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। समारोह का संचालन विद्यालय के वरीय शिक्षक किशोर कुमार और विद्यालय के पीआरओ दिलखुश कुमार ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।