Hindi Newsकरियर न्यूज़TOP 5 Sarkari Naukri of this week registration will ends soon apply now jobs

TOP 5 Sarkari Naukri: जानिए इस सप्ताह की टॉप 5 नौकरियों की लिस्ट, आखिरी तारीख नजदीक इसलिए तुरंत करें अप्लाई

  • Weekly Top 5 Govt Jobs 2025: अगर आप भी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो अभी इन सभी सरकारी नौकरियों के बारे में जानें, जिनकी लास्ट डेट बहुत नजदीक है। जानिए इस सप्ताह की टॉप भर्तियों की लिस्ट।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानMon, 13 Jan 2025 05:43 PM
share Share
Follow Us on
TOP 5 Sarkari Naukri: जानिए इस सप्ताह की टॉप 5 नौकरियों की लिस्ट, आखिरी तारीख नजदीक इसलिए तुरंत करें अप्लाई

Govt Job Weekly List 2025: अगर आप भी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो अभी इन सभी सरकारी नौकरियों के बारे में जानें, जिनकी लास्ट डेट बहुत नजदीक है। इन सभी सरकारी नौकरियों के लिए इस सप्ताह आवेदन प्रक्रिया बंद हो जाएगी, इसलिए अभी अपना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरकर जमा कीजिए और सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका अपने हाथ से मत जाने दीजिए। जानिए इस सप्ताह की टॉप भर्तियों की लिस्ट-

MPPSC PCS Vacancy 2025: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने राज्य सेवा परीक्षा 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस बार डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी और नायब तहसीलदार समेत कुल 158 वैकेंसी निकाली गई है। इस भर्ती के लिए 3 जनवरी 2025 से mppsc.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। एप्लाई करने की लास्ट डेट 17 जनवरी 2025 है। आखिरी तारीख नजदीक इसलिए तुरंत करें अप्लाई।

SBI PO Notification 2024 : देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) के 600 पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 दिसंबर से शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार sbi.co.in, www.sbi.co.in/career, bank.sbi/careers/current-openings पर जाकर 16 जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। रिक्त पदों में से 240 सामान्य वर्ग के लिए हैं, जबकि 158 ओबीसी, 58 ईडब्ल्यूएस, 87 एससी और 57 पद एसटी उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है। 586 पद रेगुलर के और 14 पद बैकलॉग वैकेंसी के हैं। अभी आवेदन कीजिए।

DGAFMS Vacancy 2024: सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवा महानिदेशालय (DGAFMS) ने ग्रुप सी के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों के आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट dgafms24.onlineapplicationform.org पर जाकर अपना ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया कल 7 जनवरी 2025 से शुरू होगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 फरवरी 2025 रात 11:59 बजे तक है।

ये भी पढ़ें:ओएनजीसी ने 108 पदों पर निकाली भर्ती, 24 जनवरी तक करें आवेदन
ये भी पढ़ें:नालको में नॉन एग्जीक्यूटिव पदों पर निकली भर्ती, जानें योग्यता समेत खास बातें

Indian Army Recruitment 2025: इंडियन आर्मी में भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। इलेक्ट्रॉनिक्स और मैकेनिकल महानिदेशालय ने इंडियन आर्मी इंजीनियर भर्ती के लिए उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किए है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए ग्रुप सी के कुल 625 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। इस भर्ती के माध्यम से फार्मासिस्ट, फायरमैन, इलेक्ट्रिशियन, कुक, वेल्डर और फिटर समेत अनेक पदों पर भर्ती की जाएगी।उम्मीदवारों को 17 जनवरी 2025 को या उससे पहले ऑफलाइन माध्यम से अपना आवेदन फॉर्म भरकर जमा करना होगा। जल्दी आवेदन कीजिए।

MPESB Vacancy 2024: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल, भोपाल की ओर से निकाली गई बंपर ग्रुप 5 भर्ती के लिए esb.mp.gov.in पर आवेदन की अंतिम तिथि आज 13 जनवरी 2025 है। अगर आप ने अभी तक आवेदन नहीं किया है तो अभी ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को भर दीजिए। अभ्यर्थियों को आवेदन फॉर्म में 30 दिसंबर से 18 जनवरी के बीच संशोधन करने का समय दिया गया है। इस भर्ती में ग्रुप 5 के नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ व अन्य समकक्ष पदों पर 1170 वैकेंसी निकाली गई है।

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन में योग्यता और शैक्षणिक योग्यता जरूर चेक करें। ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें