पत्नी से विवाद होने पर पति ने की खुदकुशी
Badaun News - घरेलू कलह के चलते 35 वर्षीय युवक मदनपाल ने खेतों में फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली। पत्नी से कहासुनी के बाद उसने यह कदम उठाया। ग्रामीणों ने शव को पेड़ पर लटका देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को...

घरेलू कलह के चलते एक युवक ने खेतिहर इलाके में फंदे पर लटककर खुदकशी कर ली। युवक का बीते रोज अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। जिससे क्षुब्ध होकर उसने आत्मघाती कदम उठा लिया। ग्रामीण खेतों पर जा रहे थे। इसी दौरान उन्होंने युवक का शव फंदे पर लटका देखा। सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे। वहीं,किसी ग्रामीण ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम को भेजा। दातागंज कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बड़ा परा निवासी 35 वर्षीय मदनपाल पुत्र जीसुख मेहनत मजदूरी करता था।
उसकी शादी करीब आठ साल पहले मोनी से हुई थी। परिजनों ने बताया कि शुक्रवार शाम वह दातागंज से घरेलू सामान लेकर लौटा था। इसी दौरान उसकी पत्नी मोनी से कहासुनी होने लगी। कहासुनी के बाद पति-पत्नी जाकर सो गए। इसी बीच रात में मौका पाकर मदनपाल घर से निकल गया और खेतिहर इलाके में पेड़ पर फंदे पर लटककर खुदकुशी कर ली। शनिवार सुबह ग्रामीण खेतो पर जा रहे थे तो उन्होंने युवक का शव पेड़ पर लटका देखा। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंच गए। इसी दौरान किसी ग्रामीण ने पुलिस को शव लटका होने की सूचना दे दी। कुछ देर बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव पेड़ से उतरवाकर पोस्टमार्टम को भेजा है। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। इंस्पेक्टर गौरव विश्नोई ने बताया कि पारिवारिक कलह के चलते युवक ने फंदे पर लटककर खुदकशी की है। शव को पोस्टमार्टम को भेजकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।