मेडिकल कालेज में गंभीर बीमारी का इलाज नहीं
मधेपुरा के जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कालेज अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी के कारण गंभीर मरीजों का सही इलाज नहीं हो पा रहा है। डॉ. अनिल अनल ने स्वास्थ्य मंत्री को ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि...

मधेपुरा, हिन्दुस्तान टीम। जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कालेज अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी के कारण मरीजों का सही इलाज नहीं हो पाता है। दुर्घटनाग्रस्त मरीजों या फिर अन्य गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों को रेफर कर दिया है। कोसी और सीमांचल इलाके के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मधेपुरा में मेडिकल कॉलेज अस्पताल खोला गया। लेकिन सरकार की उदासीनता के कारण करोड़ों की लागत से स्थापित मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिल पा रही है। मेडिकल कॉलेज अस्पताल की बदहाल व्यवस्था पर युवा शक्ति के प्रदेश उपाध्यक्ष व बालमगढ़िया के पूर्व मुखिया डॉ. अनिल अनल ने शुक्रवार को मधेपुरा पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया।
34 करोड़ की लागत से 100 शैय्या के माडल अस्पताल का उद्घाटन करने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री को सौंपे ज्ञापन में अनिल अनल ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कालेज अस्पताल में गंभीर बीमारी का इलाज नहीं होता है। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञ चिकित्सक सप्ताह में एक या दो दिन आकर अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर चले आते हैं। ऐसे में आम मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी से परेशान होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि आपातकालीन महत्वपूर्ण जगहों पर 24 घंटे ईसीजी की सुविधा नहीं मिलती है। अल्ट्रासाउण्ड की सुविधा नियमित रूप से मरीजों को नहीं मिल रही है। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एमआरआई की सुविधा अब तक शुरू नहीं की जा सकी है। स्वास्थ्य मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि यहां एम्बुलेंस 13 की जगह मात्र 4 ही चलाया जा रहा है। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम की व्यवस्था अभी तक शुरू नहीं हो पायी है। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से मांग किया स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने और विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित कराने की दिशा में ईमानदार कार्रवाई करें। जानकारी हो की डॉ. अनिल अनल ने मेडिकल कालेज अस्पताल की बदहाल व्यवस्था की शिकायत लगातार तीन बार मुख्यमंत्री की जनता दरबार में कर चुके हैं। लेकिन मुख्यमंत्री से हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिलता रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।