Top 5 Jobs 2025 Government jobs apply now 500 plus posts for sarkari naukri in india Top 5 Jobs: ITBP से लेकर BEL तक कई पदों पर निकली वैकेंसी, देखें टॉप 5 जॉब्स लिस्ट, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़Top 5 Jobs 2025 Government jobs apply now 500 plus posts for sarkari naukri in india

Top 5 Jobs: ITBP से लेकर BEL तक कई पदों पर निकली वैकेंसी, देखें टॉप 5 जॉब्स लिस्ट

  • Top 5 Sarkari naukri: कई अलग-अलग विभागों ने अलग-अलग पदों पर भर्ती निकाली है। यहां देखें टॉप-5 जॉब्स लिस्ट-

Saumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 28 March 2025 06:03 PM
share Share
Follow Us on
Top 5 Jobs: ITBP से लेकर BEL तक कई पदों पर निकली वैकेंसी, देखें टॉप 5 जॉब्स लिस्ट

Latest Sarkari Naukri, Government Bharti 2025: सरकारी नौकरी की तलाश करने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। आईटीबीपी से लेकर भेल तक में कई पदों पर सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। यहां देखें टॉप-5 जॉब्स लिस्ट-

  1. आईटीबीपी में निकली वैकेंसी-

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) ने खेल कोटे के तहत कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) के 133 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके तहत एथलेटिक्स, स्वीमिंग, शूटिंग, बॉक्सिंग, वेटलिफ्टिंग, ताइक्वांडो और तीरंदाजी समेत अन्य खेलों में पदक जीतने वालों की भर्ती की जाएगी। तीन अप्रैल, 2023 से दो अप्रैल, 2025 तक की अवधि के दौरान विभिन्न स्पर्धाओं में पदक जीतने या भाग लेने वाले खिलाड़ी ही आवेदन कर सकते हैं। योग्यता, आयु, चयन और भर्ती संबंधी विस्तृत जानकारी इस प्रकार है… 5

ये भी पढ़ें:500+ पदों पर सरकारी नौकरी पाने का मौका, देखें टॉप 5 जॉब्स लिस्ट

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 02 अप्रैल 2025

कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी), पद : 133

(खेल के अनुसार रिक्त पदों की संख्या)

● एथलेटिक्स पद : 25

● स्वीमिंग पद : 07

● शूटिंग पद : 07

● बॉक्सिंग पद : 05

● वेटलिफ्टिंग पद : 07

● ताइक्वांडो पद : 05

● तीरंदाजी पद : 06

● जिम्नास्टिक पद : 06

● कबड्डी पद : 01

● आइस हॉकी पद : 04

● हॉकी पद : 01

● फुटबॉल पद : 01

● घुड़सवारी पद : 01

● केयकिंग पद : 05

● केनोइंग पद : 06

● रोइंग पद : 05

● वॉलीबॉल पद : 01

● जूडो पद : 02

● रेसलिंग पद : 02

● हैंडबॉल पद : 01

● आइस स्कीइंग पद : 02

● पावर लिफ्टिंग पद : 01

● खो-खो पद : 10

● साइकिलिंग पद : 14

● योगासन पद : 06

● पेंचक सिलेट पद : 01

● बास्केटबॉल पद : 01

योग्यता : 10वीं पास या समकक्ष योग्यता हो।

● ओलंपिक/ एशियन या कॉमनवेल्थ गेम्स में पदक जीता हो।

● वर्ल्ड चैंपियनिशप/ वर्ल्डकप में पदक विजेता हो।

● अभ्यर्थी ने एशियन चैंपियनिशप/ एशियन कप या एशियन कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में पदक जीता हो। यूथ ओलंपिक गेम्स/ यूथ जूनियर एशियन चैंपियनशिप/ यूथ जूनियर कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में पदक जीता हो।

● राष्ट्रीय खेल, राष्ट्रीय चैंपियनशिप/यूथ राष्ट्रीय चैंपियनशिप/ जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में पदक जीता हो।

जरूरी सूचना

● यदि किसी भी अभ्यर्थी ने किसी विशेष प्रतियोगिता में एक से अधिक पदक प्राप्त किए हैं तो उसे प्रतियोगिता के दौरान प्राप्त सर्वोच्च पदक/स्थान के लिए ही अंक प्रदान किए जाएंगे।

वेतनमान : 21,700-69,100 रुपये

आयु सीमा

● न्यूनतम 18 और अधिकतम 23 वर्ष से कम हो। आयु की गणना 03 अप्रैल, 2025 को आधार मानकर की जाएगी।

● अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया

● शारीरिक परीक्षण, खेल कौशल, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षण के आधार पर चयन होगा।

शारीरिक मानक परीक्षण

● कद : पुरुष-170 सेमी और महिला - 157 सेमी

● सीना (सिर्फ पुरुषों के लिए) : 80 सेमी (पांच सेंटीमीटर का फुलाव हो)

● वजन : कद और आयु के सही अनुपात में।

● दृष्टि क्षमता : 6/6 से 6/9

● टैटू : शरीर के किसी भी हिस्से पर स्थायी टैटू मान्य नहीं होगा। हालांकि कोहनी से लेकर हथेली के बीच अंदर की ओर तथा हथेली के पीछे बने टैटू कुछ मामलों में स्वीकार्य होंगे।

2. स्टाफ नर्स समेत 10 पदों पर अवसर

ब्रिक-ट्रांसलेशनल स्वास्थ्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान (टीएचएसटीआई) ने फील्ड असिस्टेंट, स्टाफ नर्स समेत 10 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार 31 मार्च, 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

प्रोजेक्ट साइंटिस्ट, पद : 01

योग्यता : एमबीबीएस हो। साथ ही शिक्षा/उद्योग के क्षेत्र में क्लीनिकल रिसर्च का तीन वर्ष का अनुभव हो।

वेतनमान : 1,10,000 रुपये।

रिसर्च एसोसिएट, पद : 01

योग्यता : बायोमेडिकल, बायोसाइंसेज, बायोटेक्नोलॉजी या संबंधित विषय में एम.टेक. किया हो।

वेतनमान : 60,000 रुपये।

फील्ड वर्कर, पद : 01

योग्यता : उम्मीदवार के पास जीव विज्ञान की किसी भी शाखा में स्नातक की डिग्री हो।

वेतनमान : 26,000 रुपये।

स्टॉफ नर्स, पद : 01

योग्यता : जीएनएम की डिग्री हो। दो वर्ष का कार्य अनुभव हो। बीएससी (नर्सिंग) किया हो।

वेतनमान : 32,000 रुपये।

फील्ड असिस्टेंट, पद : 01

योग्यता : 12वीं कक्षा पास हो तथा वैध ड्राइविंग लाइसेंस हो।

वेतनमान : 24,000 रुपये।

ऑफिस असिस्टेंट, पद : 01

योग्यता : स्नातक की डिग्री हो।

वेतनमान : 25,000 रुपये।

प्रोजेक्ट साइंटिस्ट-I, पद : 01

योग्यता : जीव विज्ञान की किसी भी शाखा में पीएचडी।

वेतनमान : 75,000 रुपये।

टेक्निकल सपोर्ट -III, पद : 03

योग्यता : जीव विज्ञान की किसी भी शाखा में एमएससी/एमटेक हो।

वेतनमान : 37,500 रुपये।

आयु सीमा : पदानुसार 30 से 50 वर्ष के बीच हो।

आवेदन शुल्क

● 236 रुपये। एससी/एसटी वर्ग, महिलाओं और दिव्यांगों के लिए 118 रुपये शुल्क देय होगा।

चयन प्रक्रिया : लिखित परीक्षा, कौशल परीक्षण और साक्षात्कार।

आवेदन प्रक्रिया

● संस्थान की वेबसाइट (www. thsti.res.in) पर जाएं। होम पेज पर ‘करियर’ सेक्शन के ‘जॉब्स’ पर क्लिक करें।

● नये पेज पर ‘डाउनलोड डिटेल’ पर क्लिक करें। नोटिफिकेशन पढ़कर अपनी योग्यता जांच लें। वापस पेज पर आकर ‘अप्लाई ऑनलाइन’ पर क्लिक करें और पंजीकरण के बाद आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।

3. शिक्षक समेत 52 पदों के लिए फॉर्म भरें-

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) ने शिक्षण एवं गैर शिक्षण कर्मचारियों के 52 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति अस्थायी तौर पर बेंगलुरु के स्कूल-कॉलेजों में की जाएगी। आवेदन के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार को विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड कर भरना होगा और दस्तावेजों की स्वप्रमाणित फोटोकॉपी संलग्न कर निर्धारित पते पर डाक के माध्यम से भेजना होगा। डाक द्वारा आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि 01 अप्रैल, 2025 है।

योग्यता (उपरोक्त पद) : संबंधित क्षेत्र में10वीं/12वीं/ स्नातक/ स्नातकोत्तर/डीईएलईडी/बीएड आदि डिग्री हो।

वेतनमान : पदानुसार 16,270 से 45,000 रुपये।

आयु सीमा

अधिकतम 45 वर्ष से कम हो।

चयन प्रक्रिया : लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर चयन होगा।

आवेदन शुल्क

● किसी वर्ग के लिए कोई शुल्क देय नहीं है।

आवेदन प्रक्रिया

● आधिकारिक वेबसाइट (https://bel-india.in) पर जाएं। खुलने वाले पेज पर हिंदी या अंग्रेजी जिस भाषा में आपको सुविधा हो उस पर क्लिक करें।

● होमपेज पर करियर सेक्शन में जॉब नोटिफिकेशन के विकल्प पर क्लिक करें। अगले पेज पर Recruitment For The Post of Teachers and Non Teaching Staff for BEL Educational Institutions नाम से दिए गए भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।

● नये पेज पर विज्ञापन का पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगा। इसे अच्छी तरह से पढ़कर अपनी योग्यता जांच लें।

● इसके बाद पिछले पेज पर वापस आएं और ‘डाउनलोड एप्लीकेशन फॉर्म’ के लिंक पर क्लिक कर आवेदन पत्र का प्रारूप डाउनलोड कर लें। ए-4 साइज के पेपर पर इसका प्रिंट निकाल लें।

● आवेदन पत्र भरें। भरे हुए आवेदन पत्र के साथ संबंधित दस्तावेजों की स्व प्रमाणित फोटोकॉपी संलग्न कर साधारण डाक या स्पीड पोस्ट के माध्यम से तय पते पर भेज दें।

आवेदन भेजने का पता

● सचिव, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड शिक्षण संस्थान, हाईस्कूल बिल्डिंग,पोस्ट-जलाहल्ली, बेंगलुरु-560013

4. यूपीपीसीएस के लिए आवेदन करें

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) परीक्षा-2025 तथा सहायक वन संरक्षक (एसीएफ)/ क्षेत्रीय वन अधिकारी (आरएफओ) सेवा परीक्षा-2025 के लिए योग्य उम्मीदवारों को आवेदन करने का एक और मौका दिया है। इस परीक्षा के जरिए विभिन्न विभागों में 200 पदों को भरा जाएगा। आरक्षण का लाभ उत्तर प्रदेश के मूल निवासियों को ही मिलेगा। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़कर 02 अप्रैल 2025 हो गई है। पहले यह तिथि 24 मार्च 2025 थी। चयन प्रक्रिया

● प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

सम्मिलित राज्य / प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2025, कुल पद : 200

इन पदों के लिए होंगी नियुक्तियां:

जिला प्रशासनिक अधिकारी

योग्यता : स्नातकोत्तर डिग्री हो। या चार्टर्ड अकाउंटेंट/ कंपनी सेक्रेटरी या कॉस्ट एंड वर्क्स अकाउंटेंट हो।

श्रम प्रवर्तन अधिकारी

योग्यता : अर्थशास्त्र/ समाज शास्त्र या वाणिज्य में स्नातक की डिग्री हो। विधि/ श्रम संबंध/ श्रम कल्याण/ श्रम विधि/ वाणिज्य आदि संबंधित क्षेत्र में स्नातकोत्तर डिग्री/ डिप्लोमा किया हो।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी

योग्यता : खाद्य टेक्नोलॉजी/ डेयरी टेक्नोलॉजी/ बायोटेक्नोलॉजी/ ऑयल टेक्नोलॉजी आदि संबंधित क्षेत्र में स्नातक हो। या रसायन विज्ञान में स्नातकोत्तर की डिग्री हो या समकक्ष योग्यता हो।

सहायक निदेशक/वरिष्ठ प्रवक्ता/जिला लेखा

परीक्षा अधिकारी

योग्यता : कॉमर्स में स्नातक या समकक्ष योग्यता हो।

सब रजिस्ट्रार

योग्यता : एलएलबी की डिग्री या समकक्ष योग्यता हो।

जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी

योग्यता : समाज शास्त्र/ समाज विज्ञान में स्नातक हो। साथ ही स्वास्थ्य शिक्षा में स्नातकोत्तर डिप्लोमा हो।

सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक

योग्यता : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से कला/ विज्ञान/ कृषि या कॉमर्स में स्नातक की डिग्री हो।

जिला लेखा परीक्षा अधि./सहायक निदेशक, सहकारी समितियां एवं पंचायत, लेखा परीक्षा

योग्यता : कॉमर्स में स्नातक या समकक्ष योग्यता हो।

सहायक श्रमायुक्त

योग्यता : अर्थशास्त्र/ समाज शास्त्र/ समाज कार्य/ वाणिज्य/ विधि/ श्रम संबंध/ श्रम कल्याण/ श्रम विधि/ व्यापार प्रबंधन या कार्मिक प्रबंधन में स्नातकोत्तर हो।

सहायक आयुक्त उद्योग (प्रवर्तन)

योग्यता : कला/ विज्ञान/ कॉमर्स/ टेक्नोलॉजी में स्नातकोत्तर या वस्त्र उद्योग में स्नातक/ स्नातकोत्तर हो।

सहायक शोध अधिकारी

योग्यता : रसायन विज्ञान में स्नातकोत्तर डिग्री हो।

सहायक अभियोजन अधिकारी (परिवहन)

योग्यता : एलएलबी की डिग्री या समकक्ष योग्यता हो।

प्राविधिक सहायक (रसायन)

योग्यता : रसायन शास्त्र में स्नातकोत्तर की डिग्री हो।

वेतनमान (उपरोक्त पद) : 56100 से 177500 रुपये

सहायक वन संरक्षक

योग्यता : वनस्पति विज्ञान/ जीव विज्ञान/ रसायन विज्ञान/ भौतिक विज्ञान/ गणित/ भूगर्भ विज्ञान/ वानिकी/ सांख्यिकी या कृषि में स्नातक की डिग्री हो।

वेतनमान : 56,100 से 1,77,500 रुपये।

क्षेत्रीय वन अधिकारी

योग्यता : गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, जन्तु विज्ञान, वानिकी, भूगर्भ विज्ञान, कृषि, सांख्यिकी, उद्यान विज्ञान और पर्यावरण में से दो या अधिक विषयों के साथ स्नातक हो।

वेतनमान : 47,600 से 1,51,100 रुपये

परीक्षा का प्रारूप

● प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य अध्ययन-1 और सामान्य अध्ययन (सीसैट) दो प्रश्न पत्र होंगे।

● सामान्य अध्ययन-1 प्रश्न पत्र 200 अंक का होगा,जिसमें 150 प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे।

● सामान्य अध्ययन (सीसैट) 200 अंक का होगा, जिसमें 100 प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे।

● दोनों प्रश्न पत्र की परीक्षा अवधि दो-दो घंटे होगी। गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटे जाएंगे।

● सामान्य अध्ययन (सीसैट) प्रश्न पत्र क्वालिफाइंग होगा। प्रारंभिक परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा।

● मुख्य परीक्षा कुल 1500 अंकों की होगी, जिसमें सभी प्रश्न वर्णनात्मक प्रकार के होंगे।

● सामान्य अध्ययन के छह प्रश्न पत्र होंगे और प्रत्येक प्रश्न पत्र 200 अंकों का होगा।

● सामान्य हिंदी और निबंध प्रश्न पत्र 150-150 अंक के होंगे। सफल उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। साक्षात्कार 100 अंकों का होगा।

बीएचयू में जूनियर क्लर्क के 199 पदों पर अवसर

आवेदन शुल्क

● 500 रुपये। एससी/एसटी वर्ग, दिव्यांग एवं महिला आवेदकों के लिए निशुल्क।

5. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में जूनियर क्लर्क के लिए सीधी भर्ती-

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में जूनियर क्लर्क के 199 पदों पर सीधी भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थियों को सबसे पहले बीएचयू की वेबसाइट पर जाकर 17 अप्रैल 2025 तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन सब्मिट किए गए आवेदन पत्र को संबंधित दस्तावेज की फोटो कॉपी के साथ डाक के माध्यम से निर्धारित पते पर भेजना होगा। डाक द्वारा आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि 22 अप्रैल 2025, शाम 05:00 बजे तक है।

जूनियर क्लर्क, कुल पद : 199

योग्यता : द्वितीय श्रेणी से स्नातक की डिग्री हो। साथ ही बुक कीपिंग, वर्ड प्रोसेसिंग आदि संबंधित कार्यों के कंपयूटर में छह माह का प्रशिक्षण प्राप्त हो। या द्वितीय श्रेणी से स्नातक होने के साथ ही कंप्यूटर में डिप्लोमा किया हो।

वेतनमान : 19,900 से 63,200 रुपये देय होगा।

आयु सीमा : न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष से कम हो।

● आयु सीमा की गणना 17 अप्रैल, 2025 से होगी।

● अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग को तीन वर्ष एवं एससी/एसटी वर्ग एवं महिलाओं को पांच वर्ष की छूट होगी। दिव्यांग अभ्यर्थियों को छूट सरकार के नियमानुसार देय होगी।

चयन प्रक्रिया

● लिखित परीक्षा, कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी टेस्ट और स्किल टेस्ट के आधार पर चयन होगा।

● लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी टेस्ट और स्किल टेस्ट के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

● शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेजों का सत्यापन भी किया जाएगा।

यहां भेजें आवेदन

● रजिस्ट्रार कार्यालय, रिक्रूटमेट एंड असेसमेंट सेल, होल्कर हाउस, वाराणसी-221005 (यूपी)

op 5

ये भी पढ़ें:15000+ पदों पर निकली सरकारी नौकरी, देखें आज की टॉप 5 जॉब्स लिस्ट