Three-Day Heartfulness Meditation Program Concludes in Sonbhadra सुखमय जीवन के लिए हार्टफुलनेस ध्यान जरुरी, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsThree-Day Heartfulness Meditation Program Concludes in Sonbhadra

सुखमय जीवन के लिए हार्टफुलनेस ध्यान जरुरी

Sonbhadra News - सोनभद्र, संवाददाता। राबर्ट्सगंज स्थित लायंस क्लब भवन में हार्टफुलनेस ध्यान का तीन दिवसीय कार्यक्रम

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रSun, 18 May 2025 01:02 PM
share Share
Follow Us on
सुखमय जीवन के लिए हार्टफुलनेस ध्यान जरुरी

सोनभद्र, संवाददाता। राबर्ट्सगंज स्थित लायंस क्लब भवन में हार्टफुलनेस ध्यान का तीन दिवसीय कार्यक्रम शनिवार की देर शाम सम्पन्न हुआ। जिसमें योगा ट्रेनर्स अनीता गुप्ता सहित 20 महिलाओं ने प्रतिभाग किया। हार्टफुलनेस प्रशिक्षक गोपाल ने बताया कि हमारा दिल ही है, जो हमारा सही मार्गदर्शन कर सकता है। हार्टफुलनेस का मतलब दिल की आवाज का अनुसरण करना। हम अपने दिमाग की सुनते हैं, मगर दिल की आवाज नहीं सुनते हैं। हमारा दिल उस वक्त आवाज देता है जब हमसे कुछ गलत होने वाला होता है। हार्टफुलनेस ध्यान का अभ्यास करते रहने से हम अपने दिल की सुनना सीख जाते हैं तब हम संतुलित, आनंदमय एवं उद्देश्यपूर्ण जीवन जीने लगते हैं।

उन्होंने कहा कि प्रतिदिन सभी कार्यों के समाप्ति के पश्चात शाम को हार्टफुलनेस सफाई ध्यान करने से हर समय तारोताजा रहते हैं। रात्रि में सोने से ठीक पूर्व हार्टफुलनेस प्रार्थना के माध्यम से हम अपने आंतरिक स्वर से जुड़ जाते हैं। हार्टफुलनेस ध्यान की पद्धति करीब 80 वर्ष पुरानी है। इसलिए हार्टफुलनेस को सहज मार्ग भी कहा जाता है। अंत मे प्रतिभागियों ने हार्टफुलनेस ट्रेनर को भेंट स्वरूप एक पौधा प्रदान किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।