Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Board: Improvement-compartment practical exam from 10 to 12 July

यूपी बोर्ड: इम्प्रूवमेंट-कम्पार्टमेंट की प्रायोगिक परीक्षा 10 से 12 जुलाई तक

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट इम्प्रूवमेंट-कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले छात्र-छात्राओं की प्रायोगिक परीक्षा/आंतरिक मूल्यांकन 10 से 12 जुलाई के बीच होगी। विद्यालय के प्रधानाचार्य

Alakha Ram Singh प्रमुख संवाददाता, प्रयागराजFri, 30 June 2023 09:56 PM
share Share
Follow Us on

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट इम्प्रूवमेंट-कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले छात्र-छात्राओं की प्रायोगिक परीक्षा/आंतरिक मूल्यांकन 10 से 12 जुलाई के बीच होगी। विद्यालय के प्रधानाचार्य हाईस्कूल में आंतरिक मूल्यांकन के विषयवार अंकों की सूची तथा इंटर की प्रयोगात्मक परीक्षा लेने वाले परीक्षक प्राप्तांक संबंधित ओएमआर शीट क्षेत्रीय कार्यालयों में 16 जुलाई तक उपलब्ध कराएंगे। प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालयों की ओर से प्रत्येक जिले में परीक्षक नियुक्त किए जाएंगे। सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देशित किया है कि इंटर की प्रायोगिक परीक्षा जिला मुख्यालय पर निर्धारित राजकीय अथवा अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में कराएंगे। इम्प्रूवमेंट-कम्पार्टमेंट परीक्षा 22 जुलाई को प्रदेश के 96 केंद्रों पर कराई जाएगी। हाईस्कूल इम्प्रूवमेंट-कम्पार्टमेंट के लिए 18400 जबकि इंटरमीडिएट कम्पार्टमेंट परीक्षा के 26269 कुल 44669 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें