Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Board: Improvement-compartment exam will now be held on July 22

यूपी बोर्ड: अब 22 जुलाई को होगी इम्प्रूवमेंट-कम्पार्टमेंट परीक्षा

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट इम्प्रूवमेंट-कम्पार्टमेंट परीक्षा अब 22 जुलाई को होगी। पहले 15 जुलाई की तारीख तय की गई थी लेकिन उस दौरान अन्य परीक्षाओं को देखते हुए जिला विद्यालय निरीक्षकों के अन

Alakha Ram Singh प्रमुख संवाददाता, प्रयागराजMon, 26 June 2023 07:29 PM
share Share

UPMSP UP Board Exam 2023: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट इम्प्रूवमेंट-कम्पार्टमेंट परीक्षा अब 22 जुलाई को होगी। पहले 15 जुलाई की तारीख तय की गई थी लेकिन उस दौरान अन्य परीक्षाओं को देखते हुए जिला विद्यालय निरीक्षकों के अनुरोध पर बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने परीक्षा तिथि में परिवर्तन कर दिया है। अब 22 जुलाई को प्रदेश के 96 केंद्रों पर परीक्षा कराई जाएगी। हाईस्कूल इम्प्रूवमेंट-कम्पार्टमेंट के लिए 18400 जबकि इंटरमीडिएट कम्पार्टमेंट परीक्षा के 26269 कुल 44669 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया है।

सचिव ने जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देशित किया है कि परीक्षा के दौरान केंद्र में किसी बाह्य व्यक्ति का प्रवेश न हो। प्रवेश द्वार पर अनावश्यक भीड़ एकत्रित न हो और परीक्षा अवधि में कक्षाओं की वॉयस रिकॉर्डरयुक्त सीसीटीवी से निगरानी कराई जाए। प्रश्नपत्र मुख्य परीक्षा की तरह ही स्ट्रांगरूम में डबल लॉक वाली आलमारी में रखे जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें