आंधी-बारिश से तबाही, कार पर गिरा पेड़, बिजली गुल
Sonbhadra News - सोनभद्र में तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है। शनिवार को तेज धूप से लोग परेशान रहे, जबकि शाम को आंधी और बारिश ने तबाही मचाई। रेणुकूट में पेड़ गिरने से कार क्षतिग्रस्त हुई और कई इलाकों में बिजली आपूर्ति...
सोनभद्र, संवाददाता। सोनांचल में तापमान में उतार चढ़ाव का क्रम जारी रहा। शनिवार को सुबह तेज धूप से लोग बेहाल रहे। शाम को आंधी और बारिश ने जमकर तबाही मचाई। आंधी से रेणुकूट में पेड़ गिरने से कार क्षतिग्रस्त हो गई, वहीं रेणुकूट और विण्ढमगंज में आंधी से बिजली के तारों और खंभों पर पेड़ गिरने से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। बारिश के बाद उमस बढ़ गई, जिससे लोग शाम को उमस से बेचैन देख गए। सोनांचल में शनिवार को एक बार फिर मौसम ने करवट लिया। सुबह तेज धूप के कारण जहां तपिश अधिक रही, वहीं दोपहर बाद दक्षिणांचल के कई इलाकों में तेज आंधी और बारिश से तापमान गिर गया।
मौसम विभाग के प्रेक्षक राजन सिंह के मुताबिक शनिवार को अधिकतम तापमान 42.4 और न्यूनतम तापमान 29.2 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं शनिवार की दोपहर बाद दक्षिणांचल के रेणुकूट और विण्ढमगंज इलाकें में तेज आंधी और बारिश शुरु हो गई। आंधी और बारिश से क्षेत्र में जमकर तबाही मचाई। आंधी के कारण कई जगहों पर बिजली के तार पर पेड़ गिर गए। इससे बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। वहीं रेणुकूट में पेड़ गिरने से एक कार क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं बारिश के बाद शाम को उमस तेज हो गई। बिजली न रहने से लोग उमस भरी गर्मी में पसीने से तर बतर देखे गए। रेणुकूट नगर में शनिवार की दोपहर दो बजे के बाद आई तेज आंधी और बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। तेज हवा के साथ आई बारिश के कारण जगह लगे टिन शेड उड़ गए। वहीं राधा-कृष्ण मंदिर के पास दो पेड़ गिर गये, जिसके नीचे दबकर कई वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं महेश कुमार सैनी की कार पेड़ गिरने से क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं कुछ देर के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग भी बाधित हो गया। बारिश होने के बाद तेज गर्मी से लोगों को कुछ राहत मिली है। विण्ढमगंज के धरतीडोलवा गांव शनिवार की दोपहर बाद आई तेज आंधी के कारण बिजली के तार पर पेड़ गिर गया। इससे कई इलाकों की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। विण्ढमगंज बाजार में भारतीय इंटर कॉलेज के पास एलटी लाइन पर पेड गिर जाने के कारण कई बिजली खंभा टूट गए हैं। बिजली संविदा कर्मियों द्वारा बिजली के तारों और खंभों को ठीक करने का कार्य शुरु कर दिया गया है। वहीं पिपरी से केवाल सब बिजली स्टेशन को बिजली आपूर्ति शाम पांच बजे तक बहाल नही हो सकी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।