सीएम अभ्युदय योजना में आवेदन की तिथि 20 मई तक बढ़ी
Gorakhpur News - गोरखपुर। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत आवेदन की अंतिम तिथि 20 मई तक बढ़ा दी गई है। इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन करके पंजीकरण कर सकते हैं। इस योजना के तहत 425 अभ्यर्थियों का चयन होगा और वर्तमान में 500...

गोरखपुर। मुख्य संवाददाता मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत आवेदन की अंतिम तिथि 20 मई तक बढ़ा दी गई है। इच्छुक अभ्यर्थी अंतिम तिथि तक आवेदन करके अपना पंजीकरण करा सकते हैं। यह जानकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि अभ्युदय योजना के तहत 425 अभ्यर्थियों का चयन होगा। वर्तमान में 500 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनकी संख्या बढ़ाने के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाई गई है। विकास भवन स्थित समाज कल्याण विभाग के कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं। योजना के तहत यूपीएससी की परीक्षा के लिए 125, एनडीए और सीडीएस के लिए 100, नीट और जेईई के लिए 100-100 सीटों पर प्रवेश होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।