BIhar board: मैट्रिक व इंटर परीक्षा की जानकारी छात्रों को अब एसएमएस से मिलेगी
मैट्रिक व इंटरमीडिएट 2024 के परीक्षार्थियों को परीक्षा संबंधित तमाम सूचनाएं अब बिहार बोर्ड द्वारा एसएमएस से उपलब्ध कराई जाएंगी। लगभग 30 लाख छात्र-छात्राओं को एसएमएस भेजा जाएगा। इसकी शुरुआत बोर
मैट्रिक व इंटरमीडिएट 2024 के परीक्षार्थियों को परीक्षा संबंधित तमाम सूचनाएं अब बिहार बोर्ड द्वारा एसएमएस से उपलब्ध कराई जाएंगी। लगभग 30 लाख छात्र-छात्राओं को एसएमएस भेजा जाएगा। इसकी शुरुआत बोर्ड ने डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी कर की है। बोर्ड द्वारा इंटर 2024 में शामिल होने वाले 13 लाख छात्र-छात्राओं को एसएमएस भेज कर डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में त्रुटि सुधार की जानकारी दी गई है।
बता दें कि त्रुटि रहित रजिस्ट्रेशन नंबर, प्रवेश पत्र आदि रहे, इसके लिए बोर्ड द्वारा डमी प्रवेश पत्र और रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी किया जाता है। अभी तक इसकी जानकारी केवल संबंधित जिला शिक्षा कार्यालय और स्कूल प्रशासन को दी जाती थी। बोर्ड के निर्देशानुसार डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड, प्रवेश पत्र आदि डाउनलोड कर छात्रों को उपलब्ध करवाना होता है, जिसे छात्र देख कर त्रुटि में सुधार कर लें। लेकिन स्कूल द्वारा छात्रों को इसकी सूचना तक नहीं दी जाती है। ज्यादातर स्कूल बिना देखे ही दोबारा बोर्ड को वापस कर देता है। जानकारी नहीं होने से सैकड़ों छात्रों के जिस्ट्रेशन कार्ड तो कभी प्रवेश पत्र में त्रुटि रह जाती है।
रिजल्ट जारी होने के बाद नहीं होगा सुधार किसी छात्र के अंक पत्र या प्रमाण पत्र में त्रुटि नहीं हो, इसके लिए बोर्ड द्वारा कई मौके दिये जाते हैं। रिजल्ट जारी होने के बाद अगर किसी छात्र के अंक पत्र या प्रमाण पत्र में नाम, स्कूल का नाम, जन्म तिथि, अभिभावक के नाम आदि में त्रुटि रहेगी तो उसमें सुधार नहीं किया जाएगा। इसकी सूचना बोर्ड द्वारा छात्रों को दी गयी है। इस कारण छात्रों को व्यक्तिगत तौर पर परीक्षा संबंधित तमाम जानकारी एसएमएस से भेजी जाती है।
नाम में गड़बड़ी मिली तो कार्रवाई
कई बार स्कूल और छात्रों द्वारा अपना व माता पिता के नाम में लघु स्पेलिंग (ए, ई, के, एम) आदि लिख कर छोड़ दिया जाता है। पिछले कई सालों में रजिस्ट्रेशन कार्ड में ऐसे सैकड़ों केस पकड़ में आए हैं। बोर्ड की मानें तो ऐसी हरकत करने वाले छात्र और स्कूल दोनों पर कार्रवाई होगी।
स्कूलों को हर एक आवेदन फॉर्म की समीक्षा करनी होगी।
फॉर्म भरने के दौरान छात्र सही नाम लिखे इसके लिए स्कूलों को निर्देश भेजे गये हैं। परीक्षा संबंधित सारी जानकारी एसएमएस से मिलेगी तो छात्रों को लाभ होगा। -अमित कुमार, डीईओ पटना
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।