Rajasthan RBSE 10th Result : राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट घोषित, 80 फीसदी स्टूडेंट्स पास
RBSE 10th Result live updates: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( आरबीएसई ) की सेकेंडरी परीक्षा 2019 का परिणाम घोषित कर दिया गया है। शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बोर्ड कार्यालय में शाम 4...
RBSE 10th Result live updates: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( आरबीएसई ) की सेकेंडरी परीक्षा 2019 का परिणाम घोषित कर दिया गया है। शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बोर्ड कार्यालय में शाम 4 बजे परीक्षा परिणाम की घोषित किया। इस साल परिणाम 79.85 फीसदी रहा। जिसमें 80.35 लड़कियों ने बाजी मारी। वहीं, लड़कों का परिणाम 79.45 फीसदी रहा। गौरतलब है कि इस साल 10वी की परीक्षा में करीब 11 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी। इसके साथ प्रवेशिका परीक्षा का रिजल्ट भी जारी किया गया। जो 61.01 फीसदी रहा। प्रवेशिका परीक्षा में 6,924 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमे से 6758 शामिल हुए थे। परिणामों की घोषणा के दौरान बोर्ड चैयरमेन नथमल डिडेल, बोर्ड सचिव मेघना चौधरी, उपनिदेशक जनसंपर्क राजेन्द्र गुप्ता, एफओ आनंद आशुतोष सहित कई लोग मौजूद थे।
लाइव हिन्दुस्तान पर रिजल्ट देखने के लिए क्लिक करें - राजस्थान बोर्ड 10 वीं 2019 का रिजल्ट - राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2019
पिछले साल 79.86 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे।
04:00 PM - रिजल्ट घोषित
12:31 PM इसके अलावा शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने रविवार को ट्वीट कर घोषणा की थी कि सोमवार दोपहर 4 बजे माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का कक्षा 10 का परिणाम जारी किया जाएगा। शिक्षा विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष लगभग एक सप्ताह पहले जारी किया जा रहा है रिजल्ट।
कल दोपहर 4 बजे माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का #कक्षा_10 का #परिणाम जारी किया जाएगा। शिक्षा विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष लगभग एक सप्ताह पहले जारी किया जा रहा है रिजल्ट।#Class10Result #RajasthanBoard pic.twitter.com/9hYzbS7wep
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) June 2, 2019
02:43 PM शिक्षा मंत्री अजमेर बोर्ड कार्यालय से कुछ देर में जारी करेंगे राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट
10:19 AM बोर्ड की सचिव श्रीमती मेघना चौधरी ने बताया कि शिक्षामंत्री गाविन्द सिंह डोटासरा आज अजमेर बोर्ड कार्यालय में शाम 4.00 बजे परीक्षा परिणाम की घोषणा करेंगे। इस अवसर पर बोर्ड के प्रशासक और निदेशक माध्यमिक शिक्षा नथमल डिडेल भी उपस्थित रहेंगे।
10:00 AM इस परीक्षा में कुल 10 लाख 88 हजार 241 परीक्षाथी पंजीकृत किये गये हैं। इसके साथ ही प्रवेशिका और माध्यमिक (व्यावसायिक) परीक्षा का परिणाम भी घोषित किया जायेगा।
09:20 AM प्रवेशिका परीक्षा में 6 हजार 924 और व्यावसायिक परीक्षा के लिए 34 हजार 460 परीक्षार्थी पंजीकृत किये गये हैं। ये परिणाम बोर्ड की वेबसाइट rajresults.nic.in पर उपलब्ध होगा।
08:15 AM पिछले साल का 10वीं का रिजल्ट
राजस्थान बोर्ड 10वीं 2018 परिणाम में कुल 79.86 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे। 80.06 प्रतिशत लड़के पास हुए थे और 79.75 प्रतिशत लड़कियां। पिछले सालों की तरह इस बार भी मेरिट जारी नहीं की जाएगी। बोर्ड ने कुछ समस्याओं के चलते 2017 से मेरिट जारी करना बंद कर दिया था।
नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in व www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर चेक किए जा सकेंगे।
08:00 AM 12वीं का रिजल्ट कैसा रहा
राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स में छात्र 85.48 फीसदी पास हुए हैं। छात्राओं का रिजल्ट 90.8 फीसदी रहा। कुल रिजल्ट 88 फीसदी रहा। साइंस में 91.59 फीसदी लड़के और 95.86 लड़कियां पास हुई और विज्ञान संकाय का कुल पास प्रतिशत 92.88 फीसदी रहा। वहीं, कॉमर्स में 89.40 फीसदी लड़के और 95.31 लड़कियां पास हुई और वाणिज्य संकाय का कुल पास प्रतिशत 91.46 फीसदी रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।