RBSE 10th Result 2023: जानें राजस्थान बोर्ड 10वीं के रिजल्ट में कौन सा जिला रहा टॉप, कौन सा रहा फिसड्डी
राजस्थान बोर्ड ने आज 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस बार रिजल्ट पिछले साल से अच्छा रहा है। राजस्थान बोर्ड 10वीं के परिणाम बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर या यहां दिए जा र
राजस्थान बोर्ड ने आज 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस बार रिजल्ट पिछले साल से अच्छा रहा है। राजस्थान बोर्ड 10वीं के परिणाम बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर या यहां दिए जा रहे डायरेक्ट लिंक पर चेक कर सकते हैं। इस साल करीब 7 फीसदी रिजल्ट में बढोतरी हुई। अगर जिले की बाद की जाए जो इस साल कोटा जिले का रिजल्ट सबसे खराब रहा है। कोटा का रिजल्ट 79.48 फीसदी रहा है। यहां लड़कों का रिजल्ट 76.59 फीसदी और लड़कियों का 82.82 फीसदी रहा है। राजस्थान के झुंझुनूं का रिजल्ट सबसे अधिक 95.70 फीसदी रहा है। यहां लड़कों का पास प्रतिशत 94.86 फीसदी और लड़कियों का पास प्रतिशत 96.74 फीसदी रहा है। इसके साथ राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट में सीकरी जिला 95.63 फीसदी परिणाम के साथ दूसरे स्थान पर रहा। इसके बाद 95.04 फीसदी रिजल्ट के साथ नागौर रहा।
राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट जिलेवार कैसा रहा राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट
यहां देखें किस जिले में कितने बच्चे हुए पास
01 अजमेर-87.58
02 अलवर- 93.32
03 बांसवाड़ा- 90.73
04 बाड़मेर- 92.45
05 भरतपुर- 89.84
06 भीलवाड़ा- 89.05
07 बीकानेर- 89.90
08 बूंदी- 86.04
09 चित्तौड़गढ़- 88.82
10 चूरू- 90.29
11 डूंगरपुर- 92.76
12 जयपुर- 92.30
13 जैसलमेर-89.30
14 जालौर-92.70
15 झुंझुनूं- 95.70
16 झालावाड़- 84.50
17 जोधपुर- 94.63
18 कोटा- 79.48
19 नागौर- 95.04
20 पाली- 88.31
21 सवाई माधोपुर- 87.24
22 सीकरी- 95.63
23 सिरोही- 88.23
24 श्री गंगानगर- 90.96
25 टोंक- 91.17
26 उदयपुर- 85.73
27 धौलपुर- 82.26
28 दौसा-92.20
29 बरनी- 82.55
30 राजसमंद- 90.08
31 हनुमानगढ़- 91.34
32 करौली- 85.50
33 प्रतापगढ़- 84.64
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।