Rajasthan Board Result 2024: आरबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट पर जल्द मिल सकती है अपडेट
Rajasthan Board Result 2024: राजस्थान बोर्ड सेकंडरी और हायर सेकडरी परीक्षाओं के परिणाम का इंतजार बढ़ता जा रहा है। उम्मीद है कि राजस्थान बोर्ड कक्षा 10 और कक्षा 12 परीक्षा के नतीजों पर अपडेट जल्द मिल स
Rajasthan Board Result 2024: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर की कक्षा 10 और 12 की वार्षिक परीक्षा 2024 परिणाम का इंतजार है। उम्मीद है कि राजस्थान बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा में भाग लेने वाले लाखों अभ्यर्थियों के लिए बोर्ड की ओर से जल्द ही कोई अपडेट मिलेगा। राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा के परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों rajeduboard.rajasthan.gov.in, rajresults.nic.in पर घोषित किया जाएगा। रिजल्ट जारी होने के बाद लाइवहिन्दुस्तान डॉट कॉम पर भी चेक कर सकेंगे। राजस्थान बोर्ड परीक्षा की संभावित तिथियों की बात करें तो कक्षा 12 के नतीजे मई माह के आखिरी सप्ताह में और कक्षा 10 के परिणाम जून के पहले सप्ताह तक जारी किए जा सकते हैं। हालांकि राजस्थान बोर्ड की ओर से हाईस्कूल और इंटर रिजल्ट की तिथियों का आधिकारिक रूप से ऐलान नहीं किया गया। राजस्थान बोर्ड वार्षिक परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को सलाह है कि परीक्षा परिणाम से जुड़ी प्रमाणिक सूचना के लिए बोर्ड की वेबसाइट भी देखते रहें।
माना जा रहा है कि राजस्थान बोर्ड पहले कक्षा 12 के आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के नतीजे घोषित करेगा इसके बाद कक्षा 10 के परीक्षा परिणाम जारी करेगा। राजस्थान बोर्ड के पिछले कुछ वर्षों के रिकॉर्ड को देखें तो पाएंगे कि राजस्थान बोर्ड की ओर से कक्षा 10 और कक्षा 12 के नतीजे अलग-अलग घोषित किए जाते हैं।
आपको बता दें कि राजस्थान बोर्ड सेकंडरी (Class 10) की परीक्षा 7 मार्च से 30 मार्च 2024 तक आयोजित की गई थी। वहीं हायर सेकंडरी या इंटर की परीक्षा 26 फरवरी से 4 अप्रैल 2024 तक आयोजित की गई थी। राजस्थान बोर्ड के आंकड़ो के अनुसार, राजस्थान बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा में हर साल करीब 20 लाख छात्र भाग लेते हैं। इस साल आरबीएसई 10वीं परीक्षा में करीब 9 लाख और इंटर परीक्षा में करीब 9 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इंटर आर्ट्स में अकेले 6 लाख छात्र थे।
इन आसान स्टेप्स में चेक करें राजस्थान बोर्ड रिजल्ट 2024 :
- राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड की वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर दिख रहे RBSE Class 10 Result 2024 अथवा RBSE Class 12 Arts, Commerce, Science Result 2024 के लिंक पर क्लिक करें।
- अपना रोल नंबर दर्ज कर सब्मिट करें।
- अब आपका रिजल्ट आपके सामने होगा। रिजल्ट चेक करें और प्रिंटआउट कराकर आगे की जरूरत के लिए भी रख लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।