Hindi Newsकरियर न्यूज़PSEB 12th Results 2024 Decarled at psebacin know how to check marksheet score

PSEB 12th Results 2024: घोषित हुए 12वीं के नतीजे, 93.04% छात्र हुए पास, सिंगल क्लिक में करें चेक

Punjab Board PSEB 12th results 2024: पंजाब स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (PSEB) की ओर से 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। आइए जानते हैं, रिजल्ट कैसे चेक करना है और कब एक्टिव होगा लिं

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 30 April 2024 07:30 PM
share Share

Punjab Board PSEB Class 12th Results 2024: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने आज कक्षा 12वीं  (आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम) का रिजल्ट जारी कर दिया है। जो छात्र कक्षा 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in के माध्यम से स्कोर देख सकते हैं। इसी के साथ रिजल्ट लाइव हिन्दुस्तान की वेबसाइट livehindustan.com/career पर भी देखें जा सकते हैं। इस साल 93.04% छात्रों ने सफलता हासिल की है। पिछले साल कक्षा 12वीं का रिजल्ट 92.47% रहा था।

इस बार कक्षा 12वीं की परीक्षा में 284452 छात्र उपस्थित हुए थे, जिसमें से 264662 छात्र सफल हुए हैं। इस साल इंटर परीक्षा में सरकारी स्कूल के 92.57 प्रतिशत छात्र, गैर-सरकारी स्कूल के 94.63 प्रतिशत छात्र और सहायता प्राप्त स्कूल के 91.86 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं।

PSEB Punjab Board Result 2024- Direct link (रिजल्ट का लिंक 1 मई को एक्टिव किया जाएगा)

पंजाब बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा में इस साल 131025 में से 125449 लड़कियां पास हुई है और 153424 में से 139210 लड़के पास हुए हैं। लड़कियों का पास प्रतिशत 95.74% और लड़कों का पास प्रतिशत 90.74% है। लड़कों की तुलना में इस बार लड़कियां आगे रहीं। वहीं बता दें, पंजाब बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा में तीन ट्रांसजेंडर छात्र शामिल हुए थे और तीनों ही पास हो गए हैं।

बता दें, दोनों कक्षाओं के परिणा पंजाब बोर्ड 8वीं और 12वीं के परिणाम आज शाम 4 बजे घोषित किए जाएंगे। जो उम्मीदवार राज्य में कक्षा 8 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हुए हैं, वे कल, 1 मई, 2024 को पीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in के माध्यम से स्कोर देख सकते हैं।

इस साल, पंजाब बोर्ड कक्षा 12वीं की फाइनल परीक्षा 13 फरवरी से 30 मार्च 2024 तक विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई थी।  राज्य में 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में लगभग 3 लाख छात्र उपस्थित हुए थे। वहीं पंजाब बोर्ड कक्षा 8वीं की परीक्षा 7, 11, 12, 15, 16, 18, 20, 21 और 27 मार्च 2024 को आयोजित की गई थी।

ये हैं पंजाब बोर्ड कक्षा 12वीं के टॉपर्स के नाम

रैंक 1 - लुधियाना से कॉमर्स स्ट्रीम के एकमप्रीत सिंह पहले स्थान पर हैं।

रैंक 2- मुक्तसर साहिब से नॉन-मेडिकल स्ट्रीम के छात्र रवि उदय सिंह दूसरे स्थान पर हैं।

रैंक 3- बठिंडा से मेडिकल स्ट्रीम की अश्विनी तीसरे स्थान पर हैं।

Punjab Board PSEB Class 12th Results 2024: इन स्टेप्स को फॉलो करते हुए चेक कर सकेंगे रिजल्ट

स्टेप 1- पीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं।

स्टेप 2- होम पेज पर दिखाई देने वाले 'Punjab Board PSEB Class 12th Results 2024:' लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3- एक नया पेज खुलेगा जहां छात्रों को लॉगिन डिटेल्स दर्ज करनी होगी।

स्टेप 4-  फिर सबमिट पर क्लिक करें और रिजल्ट चेक करें।

स्टेप 5- पेज डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

बता दें, जो छात्र पीएसईबी कक्षा 12वीं की परीक्षा पास करने में किन्हीं एक से अधिक विषयों में असफल रहेंगे, वे पंजाब बोर्ड की कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें