JAC Exam 2023: झारखंड में एक बार में होगी जैक 8वीं, 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं की परीक्षा, जानें पैटर्न
JAC 8th 9th 10th 11th 12th Exam 2023: झारखंड में अब मैट्रिक और इंटरमीडिएट के साथ-साथ आठवीं, नौवीं और 11वीं की अब एक ही परीक्षा होगी। मैट्रिक व इंटर की परीक्षाएं ओएमआर शीट और उत्तरपुस्तिका में होगी।
JAC Exam 2023: झारखंड में अब मैट्रिक और इंटरमीडिएट के साथ-साथ आठवीं, नौवीं और 11वीं की अब एक ही परीक्षा होगी। मैट्रिक व इंटर की परीक्षाएं ( JAC 10th 12th Exam 2023 ) ओएमआर शीट और उत्तरपुस्तिका में होगी, जबकि आठवीं, नौवीं व 11वीं की परीक्षाएं ( JAC 8th 9th 11th Exam ) सिर्फ ओएमआर शीट पर होगी। फरवरी-मार्च से परीक्षा का आयोजन किया जा सकेगा। शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने गुरुवार को दो टर्म की जगह एक परीक्षा लेने का फैसला लिया। इस बाबत शिक्षा मंत्री ने शिक्षा सचिव को पत्र लिख कर एक बार में परीक्षा लेने की अधिसूचना जारी करने का निर्देश दे दिया है। शिक्षा सचिव अब झारखंड एकेडमिक काउंसिल को एक बार में ही परीक्षा लेने की अधिसूचना भेजेंगे।
राज्य के सरकारी स्कूलों में सितंबर तक नामांकन का ही दौर चला। इससे अब तक न तो सिलेबस ही पूरा हो सका था और न ही छात्र-छात्राओं की तैयारी ही हुई थी। जैक की ओर से मॉडल प्रश्न पत्र भी जारी नहीं किये गये थे। इस खबर को हिन्दुस्तान ने पिछले दो दिनों प्रमुखता से उठाया था। हिन्दुस्तान ने दो टर्म की परीक्षा से होने वाली कठिनाइयों को भी उजागर किया था। किस तरह छात्र-छात्राओं को दो बोर्ड परीक्षा का दबाव होगा, शिक्षकों को परीक्षा के बाद मूल्यांकन में लगाया जाएगा, जिससे स्कूलों में पढ़ाई प्रभावित होगी और दूसरे टर्म में भी सिलेबस पूरा करने की चुनौती रहेगी। दो टर्म की परीक्षा से राज्य सरकार को दोहरी खर्च की मार भी झेलनी पड़ती। शिक्षक संगठनों ने भी इस पर अपनी सहमति जतायी थी। इन सभी बिंदुओं पर जैक अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार महतो और सचिव महीप कुमार सिंह के साथ अपने आवासीय कार्यालय में समीक्षा करने के बाद शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने आठवीं से 12वीं की दो टर्म की जगह एक बार में परीक्षा लेने का निर्देश जारी कर दिया।
नवंबर से शुरू होनी थी पहले टर्म की परीक्षा
झारखंड सरकार पहले दो टर्म में आठवीं से 12वीं तक की परीक्षा लेने का फैसला लिया था। इसी आधार पर ऑनलाइन आवेदन पत्र भी भरे जा रहे हैं। मैट्रिक व इंटरमीडिएट के पहले टर्म की परीक्षा नवंबर में व दूसरे टर्म की परीक्षा मार्च में होनी थी, जबकि आठवीं, नौवीं व 11वीं की ये परीक्षाएं दिसंबर और अप्रैल में होनी थी।
सीबीएसई समेत अन्य बोर्ड बदल चुके थे पैटर्न
दो टर्म में परीक्षा का पैटर्न सीबीएसई ने कोरोना काल में 2021 में शुरू किया था। अगर एक टर्म की परीक्षा होती है और दूसरे टर्म की परीक्षा किसी कारण से नहीं हो सकती तो एक टर्म के आधार पर रिजल्ट जारी हो जाता। झारखंड समेत कई राज्यों ने इसे एडॉप्ट किया था। 2022 में सीबीएसई समेत अन्य बोर्ड ने इसे वापस ले लिया था।
फरवरी से शुरू हो सकेगी परीक्षाएं
शिक्षा सचिव की ओर से अधिसूचना जारी कर भेजने के बाद जैक परीक्षा लेने की तैयारी करेगा। फरवरी से परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी। जैक तय करेगा कि पहले ओएमआर शीट पर आठवीं, नौवीं व 11वीं की परीक्षा ले ले या फिर पहले मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं का आयोजन करे। फरवरी के अंतिम सप्ताह से या मार्च के पहले सप्ताह से मैट्रिक-इंटर की परीक्षाएं शुरू हो सकेंगी, जो मार्च के अंतिम सप्ताह तक या अप्रैल के पहले सप्ताह तक चलेंगी।
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा, 'मैट्रिक-इंटर समेत आठवीं, नौवीं व 11वीं की परीक्षाएं एक टर्म में ही होगी। शिक्षा सचिव को पत्र भेज दिया गया है। उनकी ओर से अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। छात्र-छात्राओं के हित व शिक्षकों की सुविधा के लिए यह फैसला लिया गया है।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।