Hindi Newsकरियर न्यूज़India Post GDS Recruitment 2023: today is last date apply Gramin Dak Sevak Bharti gds online indiapostgdsonline

India Post GDS Bharti : ग्रामीण डाक सेवकों की 30 हजार भर्ती के लिए आज आवेदन की अंतिम तिथि

India Post GDS : ग्रामीण डाक सेवक भर्ती में कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर होगा। मेरिट 10वीं में प्राप्ताकों के आधार पर बनेगी। आज आवेदन की अंतिम तिथि है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 23 Aug 2023 10:00 AM
share Share

India Post GDS Recruitment 2023: भारतीय डाक विभाग के विभिन्न सर्किलों में निकली ग्रामीण डाक सेवकों के पदों पर निकली 30041 भर्ती के लिए आज 23 अगस्त आवेदन की अंतिम तिथि है।  इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 3084 वैकेंसी उत्तर प्रदेश सर्किल के लिए है। बिहार में 2300, छत्तीसगढ़ में 721, राजस्थान में 2031, मध्य प्रदेश में 1565 वैकेंसी हैं। इन पदों के लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर होगा। मेरिट 10वीं में प्राप्ताकों के आधार पर बनेगी। ग्रामीण डाक सेवक की इस भर्ती के तहत ब्रांच पोस्टमास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर, डाक सेवक पद भरे जाएंगे।

आयु सीमा 
- न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष। 
- अधिकतम आयुसीमा में अनुसूचित जाति को पांच वर्ष, ओबीसी वर्ग को तीन साल की छूट प्रदान की जाएगी। 

वेतनमान (पद के अनुसार)
- बीपीएम के लिए 12,000 रुपये से -29,380 रुपये। 
 - एबीपीएम/ डाक सेवक  के लिए 10,000 रुपये से -24,470 रुपये।   

चयन प्रक्रिया
- उम्मीदवारों के ऑनलाइन जमा आवेदनों के आधार पर मेरिट सूची तैयार कर चयन किया जाएगा।
- उच्च शैक्षणिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों को किसी प्रकार की प्राथमिकता नहीं मिलेगी। अंतिम चयन 10वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा। 

जनरल व ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन फीस - 100 रुपये। एससी, एसटी व सभी वर्गों की महिलाओं के लिए कोई फीस नहीं है।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें