Hindi Newsकरियर न्यूज़HPSC PGT recruitment 2024 haryana pgt teacher 3069 post vacancy appy on hpsc gov in naukri

HPSC PGT 2024: हरियाणा शिक्षक भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, आज ही करें अप्लाई

हरियाणा पब्लिक सर्विस कमिशन ने 3,069 पीजीटी शिक्षकों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवार को hpsc.gov.in पर जाना होगा।आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 अगस्त, 2024

Prachi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 26 July 2024 08:23 PM
share Share

हरियाणा पब्लिक सर्विस कमिशन (HPSC) ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। अगर आप भी बहुत समय से शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे थे तो आप ऑफिशियल वेबसाइट hpsc.gov.in  पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। कमिशन वर्ष 2024  में 3,069 पदों पर पीजीटी शिक्षकों की भर्ती करेगा। इस भर्ती प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 25 जुलाई से शुरू हो गया है और उम्मीदवारों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 अगस्त, 2024 है। उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए 1000 रुपये की फीस भरनी होगी। हरियाणा के एससी, एसटी, PWD, और EWS कैटेगरी उम्मीदवारों को 250 रुपये की फीस भरनी होगी।

उम्मीदवार की योग्यता- 
1.    उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष होनी चाहिए। ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवार को अधिकतम आयु में 3 साल की छूट दी जाएगी और एससी कैटेगरी के उम्मीदवार को अधिकतम आयु में 5 वर्ष की राहत दी जाएगी। 
2.    उम्मीदवारों को हरियाणा टीचर एलिजीबिटी टेस्ट (HTET) क्वालीफाई करना अनिवार्य है। इसके साथ ही उम्मीदवार के पास सम्बंधित विषय की पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री और बीएड की डिग्री किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से होनी चाहिए। 

HPSC PGT भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवार कैसे आवेदन करें- 
1.     सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाना होगा। 
2.    इसके बाद आपको अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा।
3.    अब आप को मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा।
4.    अब आप को एप्लीकेशन फॉर्म की फीस भरनी होगी। 
5.    अब आप कंफर्मेशन आने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर लीजिए। 
6.    भविष्य के लिए एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लीजिए।

सिलेक्शन प्रक्रिया- 
1.    आपको बता दें कि हरियाणा शिक्षक भर्ती 2024 में उम्मीदवार को सबसे पहले स्क्रीनिंग टेस्ट देना होगा। 
2.    उसके बाद लिखित परीक्षा और अंत में इंटरव्यू के आधार पर उम्मीदवार का चयन किया जाएगा। 
3.    स्क्रीनिंग टेस्ट ऑफलाइन माध्यम से होगा और इसके लिए उम्मीदवार को 2 घंटे का समय दिया जाएगा। इसमें उम्मीदवार से MCQ टाइप के प्रश्न पूछे जाएंगे। गलत उत्तर देने पर कुल प्राप्त अंकों में से 0.25 अंक कम कर दिए जाएंगे। 
4.    सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट भी ऑफलाइन माध्यम से आयोजित होगा और इसके लिए उम्मीदवार को 3 घंटे का समय दिया जाएगा। 
5.    जो भी उम्मीदवार यह परीक्षाएं पास कर लेंगे, उन्हें इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा। 
6.    उम्मीदवारों की फाइनल मेरिट लिस्ट को सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट और इंटरव्यू राउंड के आधार पर तैयार किया जाएगा,  जिसमें सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट की वेटेज 87.5 प्रतिशत और इंटरव्यू की वेटेज 12.5 प्रतिशत है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें