Hindi Newsकरियर न्यूज़CBSE Fake Websites in Social Media Handles X know all about datails before board exam

CBSE बोर्ड ने जारी की फर्जी अकाउंट्स की लिस्ट, इन पर बिल्कुल भी न करें भरोसा

CBSE बोर्ड ने जारी की फर्जी अकाउंट्स की लिस्ट जारी कर दी है। ये सभी अकाउंट सीबीएससी बोर्ड के नाम पर चल रही है। बता दें, इन अकाउंट्स को देखने में लगेगा कि ये आधिकारिक अकाउंट्स हैं।

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 13 Feb 2024 02:28 PM
share Share
Follow Us on

CBSE Fake Social Media Handles: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने उन सोशल मीडिया अकाउंट्स की एक लिस्ट जारी की है जो बोर्ड के नाम और लोगो (LOGO) का इस्तेमाल कर गलत गलत सूचना फैला रहे हैं।  बता दें, बोर्ड परीक्षा शुरू होने वाली है, इससे पहले बोर्ड ने इन फर्जी अकाउंट्स की लिस्ट जारी कर दी है।

आपको बता दें,  सीबीएसई के आधिककारिक एक्स हैंडल @cbseindia29 ने उन 30 वेबसाइट्स की लिस्ट जार की है, जो छात्रों के बीच भ्रम पैदा कर रहे हैं। छात्रों को सलाह दी जाती है, वह @Cbse_official @cbseboard, @CBSENEWSINDIA @CBSEupdates, @CBSE_Results @cbse_guide, @cbseexamresults, @cbse_news, @CBSE_HQ, @cbse_nic_in, @cbscExam, @CBSEINDIA जैसे अकाउंट्स से बचकर रहें।

इन फर्जी अकाउंट्स के खिलाफ लिया जा रहा है एक्शन

केंद्रीय बोर्ड ने यह भी कहा कि इन फर्जी अकाउंट्स के खिलाफ उचित कार्रवाई की जा रही है और इस बात का भी ध्यान रखा जा रहा है कि इनकी ओर से कोई फर्जी नोटिस न जारी हो।

आपको बता दें, सीबीएसई समय- समय पर बताता रहता है कि उनके आधिकारिक अकाउंट्स के अलावा किसी अन्य अकाउंट्स  पर भरोसा करें। पिछले साल सीबीएसई बोर्ड 2023 के रिजल्ट से जुड़ा एक नोटिस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया था। ये नोटिस जिस अकाउंट से जारी किया गया था, उसे देखकर लग रहा था, जैसे ये आधिकारिक अकाउंट्स  है, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं था। बता अकाउंट को असली दिखाने के लिए  सीबीएसई के लोगो और मास्टर हेड दोनों का इस्तेमाल किया था। जब इस बात की जानकारी सीबीएसई को मिली तो, उन्होंने इस नोटिस का खंडर करते हुए बताया कि, नोटिस फर्जी वेबसाइट से जारी किया गया है।

शुरू होने जा रही है CBSE Board 2024 की परीक्षा

कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी 2024 से किया जाना है। बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in, cbse.gov.in और parikshasangam.cbse.gov.in पर एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।  जिन छात्रों ने अभी तक एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किए हैं, उन्हें सलाह दी जाती है, वह जल्द से जल्द इसे डाउनलोड कर लें।

बता दें, कक्षा 10वीं के लिए सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से 13 मार्च 2024 तक आयोजित की जाएगी,  जबकि कक्षा 12वीं के लिए परीक्षा 15 फरवरी से 2 अप्रैल 2024 तक होगी। परीक्षाएं सुबह 10:30 बजे शुरू होंगी और 1:30 बजे समाप्त होंगी। सीबीएसई की ओर से परीक्षा लिखने से पहले, छात्रों के पास प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय होगा। छात्रों को सलाह दी जाती है वह परीक्षा केंद्र रिपोर्टिंग समय से 30 मिनट पहले पहुंचे और अपना एडमिट कार्ड लेकर जाना न भूलें।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें