Hindi Newsकरियर न्यूज़CBSE Compartmental exam: CBSE compartmental at 15 centers from today

CBSE Compartmental exam: सीबीएसई कंपार्टमेंटल 15 केंद्रों पर आज से

सीबीएसई की दसवीं और 12वीं कंपार्टमेंटल सह इंप्रूवमेंट परीक्षा सोमवार से शुरू होगी। बिहार से 10,653 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनमें 5658 विद्यार्थी केवल इंप्रूवमेंट परीक्षा में शामिल होंगे। बोर्ड ने एक

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, पटनाMon, 17 July 2023 12:52 PM
share Share
Follow Us on

सीबीएसई की दसवीं और 12वीं कंपार्टमेंटल सह इंप्रूवमेंट परीक्षा सोमवार से शुरू होगी। बिहार से 10,653 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनमें 5658 विद्यार्थी केवल इंप्रूवमेंट परीक्षा में शामिल होंगे। बोर्ड ने एक सप्ताह पहले ही प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। दसवीं बोर्ड की परीक्षा 17 से 21 जुलाई तक चलेगी। पहले दिन गणित विषय की परीक्षा होगी। दूसरी तरफ 12वीं बोर्ड की कंपार्टमेंटल सह इंप्रूवमेंट परीक्षा मात्र एक दिन 17 जुलाई को ही होगी। इसी दिन तमाम विषयों की परीक्षा होगी। पटना जोन क्षेत्रीय कार्यालय की मानें तो राज्यभर में 15 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। हर दिन एक पाली में परीक्षा होगी। सुबह 10.30 बजे से परीक्षा शुरू होगी और यह तीन घंटे तक चलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें