Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Board 12th Result 2023 Download Link: BSEB Inter Arts Science Commerce Result Step by Step and Pass percentage

Bihar Board 12th Result 2023 Released: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट 2023 के नतीजे यहां करें चेक

Bihar Board 12th Result 2023 Download Link: बिहार बोर्ड ने 12वीं के साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स के साथ वोकेशनल का भी रिजल्ट जारी कर दिया है। आप यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक से चेक कर सकते हैं।

Saumya Tiwari लाइव हिन्दु्स्तान टीम, नई दिल्लीTue, 21 March 2023 03:46 PM
share Share
Follow Us on

Bihar Board 12th Result 2023 Released: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) ने आज 21 मार्च 2023, बुधवार को 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। यहां चेक करें रिजल्ट-

रिजल्ट का ऐलान बिहार के शिक्षा मंक्षी चंद्रशेखर, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक सिंह और बीएसईबी अध्यक्ष आनंद किशोर ने किया। विद्यार्थी रिजल्ट को बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in और लाइव हिन्दुस्तान पर चेक कर सकते हैं।

कैसा रहा रिजल्ट-

इस साल 12वीं कक्षा का कुल पास प्रतिशत 83.7 प्रतिशत है। साइंस स्ट्रीम का पास प्रतिशत 83.93 प्रतिशत है। आर्ट्स का पास प्रतिशत 82.74 प्रतिशत आया है। कॉमर्स में विद्यार्थियों का पास प्रतिशत 93.35 प्रतिशत है। तीनों संकाय के टॉप 6 लिस्ट जारी हुई है। तीनों में छात्रा ने ही टॉप किया है।

तीनों स्ट्रीम के रिजल्ट एक साथ हुए हैं जारी-

इस साल बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा के लिए 13 लाख 18 हजार विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। तीनों स्ट्रीम साइंस, आर्ट्स और वोकेशनल के नतीजे एक साथ जारी किए गए हैं।

कला संकाय 
कुल परीक्षार्थी : 6,68526
सफल परीक्षार्थी : 5,53,150
फर्स्ट डिविजन : 1,80,979
सेकेंड डिविजन : 2,86,859
थर्ड डिविजन : 85,312

विज्ञान संकाय 
कुल परीक्षार्थी : 5,86,532
सफल परीक्षार्थी : 4,92,300
फर्स्ट डिविजन : 3,01,627
सेकेंड डिविजन : 1,87,223
थर्ड डिविजन : 3,450

वाणिज्य संकाय 
कुल परीक्षार्थी : 49,155
सफल परीक्षार्थी : 46,180
फर्स्ट डिविजन : 30,475
सेकेंड डिविजन : 12,795
थर्ड डिविजन : 2,730

वोकेशनल संकाय 
कुल परीक्षार्थी : 373
सफल परीक्षार्थी : 318
फर्स्ट डिविजन : 141
सेकेंड डिविजन : 166
थर्ड डिविजन : 11

कॉमर्स के टॉपर्स
सौम्या
रजनीश कुमार पाठक
भूमि कुमारी
तनुजा सिंह
कोमल कुमारी

आर्ट्स के टॉपर्स
मोहदिशा
कुमारी प्रज्ञा
सौरभ कुमार
लक्ष्मी कुमारी
मोहम्मद शारिक

साइंस के टॉपर्स की लिस्ट-

रैंक 1- खगड़िया के आर. एल कॉलेज की छात्रा आयुषी नंदन ने 474 मार्क्स (94.8 फीसदी अंक) के साथ टॉप किया है। 
रैंक 2 - नालंदा के आरपीएस कॉलेज के हिमांशु कुमार 472 मार्क्स (94.4 फीसदी अंक) के साथ सेकेंड टॉपर रहे। 
रैंक 2-  शुभम चौरसिया जो प्लस टू अशोक हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र हैं, वह 472 मार्क्स (94.4 फीसदी अंक) के साथ सेकेंड टॉपर रहे। 
रैंक 3- सारण के मैकडोनाल्ड हायर सेकेंडरी स्कूल की अदिति कुमारी ने 471 अंक (94.2) हासिल कर तीसरा स्थान हासिल किया। 
रैंक 4- अररिया के प्लस टू एलएस उच्च विद्यालय की रमा भारती ने 469 अंक (93.8 फीसदी) अंक हासिल कर चौथा स्थान हासिल किया। 
रैंक 5-  5वें स्थान पर ये तीन विद्यार्थी रहे- बक्सर के एमवी कॉलेज के पीयूष कुमार, नवादा के प्लस टू कोनादपुर के अभिषेक राज और सारण के शिव जन्म राय कॉलेज की तनु कुमार के एक जैसे मार्क्स रहे। इन तीनों ने 468 अंक हासिल कर पांचवां स्थान हासिल किया।
रैंक 6 -  छठे स्थान पर नवादा के केएलएस कॉलेज की रुचिका राज रहीं जिन्होंने 466 अंक (93.2 फीसदी) प्राप्त किए।
 

बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 2023 चेक करने का तरीका-

सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in या लाइव हिन्दुस्तान वेबसाइट www.livehindustan.com पर जाएं।
होम पेज पर दिए गए रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
लिंक खोलें और मांगी गई जानकारी दर्ज करने के बाद लॉगिन करें।
सबमिट करें और अपना रिजल्ट चेक करें।

कब आयोजित हुई थी परीक्षा-

बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा 10 फरवरी से 22 फरवरी तक और 12वीं की परीक्षा 01 फरवरी से 11 फरवरी के बीच आयोजित की गई थी। 

सरकार टॉपर्स को करती है पुरस्कृत-

बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि टॉपर्स में पहले स्थान वाले हर परीक्षार्थी को एक-एक लाख रुपए, एक लैपटॉप, ईबुक रीडर दिया जाएगा। वहीं दूसरा स्थान पाने वाले छात्र को 75 हजार रुपए, एक लैपटॉप दिया जाएगा। वहीं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों 15 हजार रुपए और ई-बुक रीडर दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें