Hindi Newsकरियर न्यूज़RSMSSB Patwari Vacancy: Bumper applications form in Rajasthan Patwari Recruitment check exam date

RSMSSB Patwari Vacancy : राजस्थान पटवारी भर्ती में बंपर आवेदन, जानें अब तक कितने फॉर्म आए

  • राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड 22 फरवरी से पटवरी भर्ती की आवेदन प्रक्रिया शुरू कर चुका है। 23 मार्च आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 8 March 2025 02:07 PM
share Share
Follow Us on
RSMSSB Patwari Vacancy : राजस्थान पटवारी भर्ती में बंपर आवेदन, जानें अब तक कितने फॉर्म आए

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड 22 फरवरी से पटवरी भर्ती की आवेदन प्रक्रिया शुरू कर चुका है। 23 मार्च आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख है। चयन बोर्ड ने कहा है कि अब तक 1,36,239 आवेदन फॉर्म भरे जा चुके हैं। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से पटवारी के 2020 पदों पर भर्ती की जाएगी। परीक्षा 11 मई 2025 को होगी जबकि परिणाम 11 अगस्त को घोषित किया जाएगा। सीईटी ग्रेजुएट लेवल पास युवा ऑफिशियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in व recruitment.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पटवारी के कुल 2020 पदों में 1733 पद नॉन टीएसपी जबकि 287 पद टीएसपी क्षेत्र के हैं।

आयु सीमा

भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 40 साल होनी जरूरी है। आयुसीमा की गणना 1 जनवरी 2026 के आधार पर होगी।

आरक्षित वर्गों को छूट

राजस्थान की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पुरुष : 5 साल की छूट दी जाएगी।

राजस्थान की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिला : 10 साल की छूट दी जाएगी।

सामान्य अनारक्षित वर्ग की महिला : 5 साल की छूट दी जाएगी।

योग्यता

- सीईटी स्नातक में पास हो।

- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/कॉलेज या संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए।

- साथ ही NIELIT O Level परीक्षा/COPA/कंप्यूटर साइंस में डिग्री या डिप्लोमा/कंप्यूटर एप्लिकेशन/RS-CIT/इंजीनियरिंग डिग्री होनी चाहिए। विस्तृत योग्यता डिटेल्स के लिए नोटिफिकेशन देखें।

चयन प्रक्रिया

सीईटी स्नातक पात्रता प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:REET मेन्स समेत राजस्थान की 44 भर्ती परीक्षाओं का नया कैलेंडर जारी

एग्जाम पैटर्न

परीक्षा में प्रश्न पत्र 3 घंटे का और 300 अंकों का होगा। 150 सवाल होंगे। गलत उत्तर पर एक तिहाई अंक की कटौती होगी।

आवेदन शुल्क- सामान्य/ओबीसी अभ्यर्थियों को आवेदन के दौरान 600 रुपये परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं ओबीसी एनसीएल/एससी/एसटी अभ्यर्थियों के लिए 400 रुपये फीस है।

फॉर्म करेक्शन फीस- 300 रुपये

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।