Hindi Newsकरियर न्यूज़Rrb recruitment group d how to apply online Railway Group D know about create an account whom to contact if problem

Rrb recruitment group d :रेलवे ग्रुप डी भर्ती के लिए कैसे करें आवेदन, आवेदन से जुड़ी दिक्कत के लिए क्या करें

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने 32438 पदों के लिए रिक्तियां निकाली हैं। इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है। आज से अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। अगर आवेदन से जुड़ी कोई दिक्कत है या फिर आवेदन कैसे करना है, पूरी जानकारी यहां पढ़ें-

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 23 Jan 2025 09:53 AM
share Share
Follow Us on
Rrb recruitment group d :रेलवे ग्रुप डी भर्ती के लिए कैसे करें आवेदन, आवेदन से जुड़ी दिक्कत के लिए क्या करें

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने 32438 पदों के लिए रिक्तियां निकाली हैं। इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है। आज से अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 22 फरवरी है।देशभर के सभी 21 आरआरबी को मिलाकर 32438 रिक्तियां निकाली गई है। अगर आप भी आवेदन कर रहे हैं, तो आवेदन या फीस भरने से जुड़ी किसी प्रकार की दिक्कत के लिए यहां जानें कुछ सवालों के जवाब-

आपको बता दें कि एक बार आपने अकाउंट बना लिया है, तो अच्छे से पढ़ लें कि आपने उसमें सभी जानकारी सही डाली हैं, क्योंकि एक बार अकाउंट बनाने के बाद आप इसमें बदलाव नहीं कर सकते हैं।

आवेदन के लिए अकाउंट बनाने के लिए आपके पास अपना मोबाइल नंबर और वैलिड और एक्टिव रजिस्टर्ड ईमेल आईडी होनी चाहिए। क्या दूसरी बार में आवेदन के लिए दूसरा अकाउंट बनाना होगा। अग आपने CEN 01/2024 के लिए अकाउंट बनाया है, तो CEN 08/2024 के लिए आपको दूसरा अकाउंट बनाने की कोई जरूरत नहीं है। रेलवे भर्ती बोर्ड 2024 के CEN 01/2024 (एएलपी) or CEN 02/2024 (टेक्निशियन), CEN 03/2024 (जेई , डीएमएस, सीएमए), 04/2024 (पैरामेडिकल), 05/2024 (एनटीपीसी/ ग्रेजुएट), 06/2024 (एनटीपीसी /यूजी), CEN.No.07/2024(मिनिस्टीरियल और आइसोलेटेड कैटेगरी or RPF CEN 01/2024 (कांस्टेबल) or RPF CEN 02/2024 (सब इंस्पेक्टर) के लिए एक बार ही अकाउंट बनेगा, बार बार इनके लिए अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं है। उसी यूजरनेम और पासवर्ड से आप आवेदन कर सकते हैं। हालांकि उम्मीदवारों को अपने लेटेस्ट सिग्नेचर अपलोड करने होंगे। आपको बता दें कि ‘क्रिएट एन अकाउंट’ डिटेल्स को एकबार अकाउंट बनाने के बाद एडिट नहीं किया जा सकता है।

'क्रिएट एन अकाउंट’ बनाने का क्या प्रोसेस है?

इसके लिए आपको सबसे पहले होम पेज पर जाना होगा, जहां 'Apply' टैब सेलेक्ट करना होगा, 'ड्राप डाउन में आपको अकाउंट दिखेगा, जहां आपको साइन इन करना होगा। इसमें पर्सनल डिटेल्स, एजुकेशनल क्वालीफिकेशन, अपलोड प्रोफाइल डॉक्यूमेंट, प्रिफ्रेंस प्रिव्यू और सब्मिट करना होगा। एक बार पर्सनल डिटेल्स डालने के बाद सेव ऑप्शन पर जाएं। प्रिफ्रेंस प्रिव्यू और सब्मिट वो स्टेप है, जहां उम्मीदवारों को फाइनली एप्लीकेशन सब्मिट करनी होगी। इसके बाद फीस पेमेंट का ऑप्शन भरें, इसका प्रिंटआउट ले लें, जिसमें रजिस्ट्रेशन नंबर भी हो।

ये भी पढ़ें:आरआरबी ग्रुड डी के 32 हजार पदों के लिए आवेदन आज से
ये भी पढ़ें:35 किलो की बोरी के साथ लगानी होगी दौड़, जानें रेलवे ग्रुप डी भर्ती के PET नियम

अगर किसी उम्मीदरवार को आवेदन करने और फीस जमा करने से जुड़ी कोई दिक्कत आरही है, तो कहां करें शिकायत

अगर किसी उम्मीदरवार को आवेदन करने और फीस जमा करने से जुड़ी कोई दिक्कत आरही है, तो उम्मीदवारों को यहां शिकायत करनी होगी।

सीईएन 08/2024 के आवेदन जमा करने से संबंधित किसी भी प्रश्न के लिए

(सभी वर्किंग डे पर प्रातः 10:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक)

ईमेल: rrb.help@csc.gov.in फ़ोन: 0172-565-3333 और 9592001188

(ii) उम्मीदवारों के लिए हेल्पलाइन: सीईएन 08/2024 के फीस जमा से संबंधित किसी भी प्रश्न के लिए

SBIePay एस्केलेशन मैट्रिक्स: उम्मीदवारों के लिए संपर्क विवरण

संपर्क नंबर ईमेल आईडी के लिए

लेन-देन के मुद्दे

संबंधित हेल्प डेस्क

022-20876123

(24*7 ग्राहक सेवा)

sbiepay@sbi.co.in आवेदक

022-20876121 agm3.aggregator@sbi.co.in

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें