Hindi Newsकरियर न्यूज़rrb group d vacancy 2025 railway group d recruitment application starts from today 23 January sarkari naukari

RRB group d vacancy 2025: आरआरबी ग्रुड डी के 32 हजार पदों के लिए आवेदन आज से, 2019 के बाद निकली वैकेंसी

RRB group d vacancy 2025: आरआरबी ग्रुड डी के 32 हजार पदों के लिए आवेदन आज से शुरू हो रहे हैं।आपको बता दें कि

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 23 Jan 2025 06:15 AM
share Share
Follow Us on
RRB group d vacancy 2025: आरआरबी ग्रुड डी के 32 हजार पदों के लिए आवेदन आज से, 2019 के बाद निकली वैकेंसी

रेलवे प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने 32438 पदों के लिए रिक्तियां निकाली हैं। इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है। अभ्यर्थी 23 जनवरी यानी गुरुवार से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 22 फरवरी तक है।

देशभर के सभी 21 आरआरबी को मिलाकर 32438 रिक्तियां निकाली गई है। आरआरबी महेंद्रू के अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि ईसीआर में 1251 से रिक्तियां हैं। यह रिक्तियां लेवल वन के लिए निकाली गई है।

गुरुवार से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इससे संबंधित जानकारी आरआरबी पटना की वेबसाइट पर उपलब्ध है। बता दें कि वर्ष 2019 के बाद यह रिक्तियां निकाली गई हैं। हालांकि प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों का कहना है रेलवे ने छह वर्षों में के हिसाब से रिक्तियां कम दी है। कम से कम 50 हजार रिक्तियां होनी चाहिए थी। अभ्यर्थियों को इस परीक्षा का लंबे समय से इंतजार था।

ये भी पढ़ें:आरआरबी एएलपी सीबीटी-1 रिजल्ट का इंतजार, इस तरीके से कर सकेंगे चेक
ये भी पढ़ें:आईबीपीएस आरआरबी रिजल्ट 2024 ibps.in पर जारी, Direct Link

दो चरणों में होगी परीक्षा

प्वाइंट मैन 5058

सहायक ट्रैक मशीन 799

सहायक ब्रिज 301

ट्रैक मेंनटेनर 13187

सहायक पी-वे 257

सहायक (सी एंड डब्ल्यू) 2587

सहायक टीआरडी 1381

सहायक (एस एंड टी) 2012

सहायक लोको शीड डीजल 420

सहायक लोको शीट इलेक्ट्रिकल 950

सहायक लोको ऑपरेशन इलेक्ट्रिकल 744

सहायक टीएल एंड एसी 1041

सहायक टीएल एंड एसी वर्कशॉप 624

सहायक वर्कशॉप 3077

ग्रुप डी भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी-1) से होकर गुजरना होगा। जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करेंगे वे भर्ती के अगले चरण की परीक्षा सीबीटी- 2 में शामिल होंगे। सीबीटी-2 में सफल होने के बाद अभ्यर्थियों के प्रमाण-पत्र का सत्यापन के अलावा मेडिकल जांच होगी। अंत में सभी चरणों के अनुसार उम्मीदवारों की फाइनल सूची तैयार की जाएगी और सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्रदान की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें