Stamp Theft in Deoria Municipality Leads to Employee Suspension and Investigation फाइल से स्टाम्प चोरी होने के मामले में कर वसूली कर्मी निलंबित, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsStamp Theft in Deoria Municipality Leads to Employee Suspension and Investigation

फाइल से स्टाम्प चोरी होने के मामले में कर वसूली कर्मी निलंबित

Deoria News - देवरिया नगर पालिका परिषद के कर अनुभाग में एक व्यक्ति द्वारा फाइल से स्टाम्प चोरी के मामले में कर वसूली कर्मी काजी मिस्टर को निलंबित किया गया है। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई की गई। दो...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSun, 18 May 2025 10:28 AM
share Share
Follow Us on
फाइल से स्टाम्प चोरी होने के मामले में कर वसूली कर्मी निलंबित

देवरिया, निज संवाददाता। नगर पालिका परिषद देवरिया के कर अनुभाग में एक शख्स द्वारा फाइल से स्टाम्प चोरी करने के मामले में संबंधित पटल पर तैनात कर वसूली कर्मी काजी मिस्टर की संलिप्तता पाए जाने पर अधिशासी अधिकारी संजय तिवारी ने शनिवार को निलंबित कर दिया। वहीं कार्यालय में तैनात दो आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को कार्यमुक्त कर दिया गया है। जबकि मामले में अभी भी पटल के एक बाबू पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है। शहर के एक मोहल्ला निवासी दो भाईयों के बीच भवन के नामांतरण का मामला चल रहा है, जिसकी सुनवाई होनी है। सुनवाई के लिए नगर पालिका के कर अनुभाग में उसकी फाइल है, जिसमें एक भाई ने अपने पक्ष से फाइल में एक स्टाम्प लगाया है।

फाइल में लगाए गए स्टाम्प को दूसरे भाई ने 9 मई को नगर पालिका के कर अनुभाग से चोरी कर लिया। जिसका वीडियो कर अनुभाग में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। वीडियो के वायरल होने के बाद पालिका के कर्मचारियों में खलबली मच गई और संबंधित पटल के बाबू ने किसी तरह से चोरी हुआ स्टाम्प उससे मंगाया। ऐसे में मामले को गंभीरता से लेते हुए ईओ ने इसकी जांच कराई, जांच में संलिप्त पाए जाने पर पटल पर तैनात कर वसूली कर्मी काजी मिस्टर को शनिवार को ईओ ने निलंबित कर दिया। वहीं कर अनुभाग में तैनात आटसोर्सिंग कर्मचारी सपना श्रीवास्तव व आबिद अली को कार्यमुक्त कर दिया गया है। वहीं अभी पटल के एक बाबू पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है, संबंधित बाबू पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी संजय कुमार तिवारी ने कहा, कार्यालय में रखे फाइल से स्टाम्प चोरी होने के मामले में कार्यालय में तैनात कर वसूली कर्मी को निलंबित किया गया है। वहीं दो आउटसोर्सिंग कर्मचारी को कार्यमुक्त कर दिया गया है। मामले में और भी जो लोग संलिप्त पाए जाएंगे उनपर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।