तेलंगाना राज्य बोर्ड दो हिस्सों में बंटा है। जबकि तेलंगाना बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (TBSIE) 12वीं (इंटर फर्स्ट ईयर) की परीक्षा करवाता है। इस साल परीक्षा का परिणाम 7 जुलाई को आधिकारिक वेबसाइट tsbie.cgg.gov.in पर जारी किया है। टीएसबीआईई ने टीएस इंटर फर्स्ट ईयर की आईपीएएसई परीक्षा 12 जून से 16 जून तक आयोजित की थी। टीएसबीआईई ने टीएस इंटर फर्स्ट ईयर की आईपीएएसई परीक्षा 12 जून से 16 जून तक आयोजित की थी। इस वर्ष, 1.50 लाख से अधिक छात्र फर्स्ट ईयर की परीक्षा में शामिल हुए थे। 12वीं (इंटर फर्स्ट ईयर) की परीक्षाएं www.livehindustan.com पर चेक किए जा सकते हैं।
विद्यार्थियों के लिए जरूरी नोट: लाइवहिन्दुस्तानडॉटकॉम पर बोर्ड के नतीजे उपलब्ध कराने का मकसद विद्यार्थियों तक तुरंत और आसानी से जानकारी पहुंचाना है। नतीजों की शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए यहां हर संभव कोशिश की गई है। हालांकि, छात्रों को जरूरी सलाह दी जाती है कि वे अपने बोर्ड से मिलने वाली आधिकारिक हार्ड कॉपी से वेबसाइट पर उपलब्ध नतीजों की पुष्टि अवश्य कर लें। किसी भी तरह की त्रुटि के लिए वेबसाइट जिम्मेदार नहीं होगी।