Hindi Newsकरियर न्यूज़REET : RBSE REET applications have picked up pace but some candidates are worried after applying

REET : रीट आवेदनों ने पकड़ी तेज रफ्तार, लेकिन एप्लाई करने के बाद कुछ अभ्यर्थी परेशान

  • राजस्थान बोर्ड स्पष्ट कह चुका है कि फॉर्म में करेक्शन करने का अवसर नहीं मिलेगा। रीट के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2025 है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 27 Dec 2024 01:02 PM
share Share
Follow Us on

REET 2024 : राजस्थान रीट के आवेदनों ने रफ्तार पकड़ ली है। रीट परीक्षा के लिए गुरुवार शाम तक 203600 से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं। यह आंकड़ा 15 लाख के पार जाने की उम्मीद है। वहीं माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित की जाने वाली रीट 2024 (राजस्थान पात्रता परीक्षा) के लिए आवेदन करने के बाद कुछ अभ्यर्थी परेशान हैं। इन अभ्यर्थियों से फॉर्म भरने के दौरान कुछ त्रुटियां हो गई हैं और अब ये बोर्ड से संशोधन करने का अवसर देने की मांग कर रहे हैं। गौरतलब है कि राजस्थान बोर्ड स्पष्ट कह चुका है कि फॉर्म में करेक्शन करने का अवसर नहीं मिलेगा। रीट के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2025 है।

डीएलए़ड फर्स्ट ईयर का रिजल्ट आ गया है। इससे ये छात्र भी रीट के लिए आवेदन कर सकेंगे। रीट के आवेदकों में हजारों छात्रों की वृद्धि होगी। इसके अलावा इस बार रीट में बीएड व डीएलएड के सिलेबस से ही प्रश्न आएंगे। पहली बार अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक हाजिरी ली जाएगी।

लेवल-1 रीट के लिए 12वीं पास व बीएसटीसी पास आवेदन कर सकेंगे जबकि रीट लेवल-2 के लिए बीएड पास आवेदन कर सकते हैं। बीएसटीसी फर्स्ट ईयर व बीएड फर्स्ट ईयर वालों को भी आवेदन की इजाजत दी गई है। रीट परीक्षा 27 फरवरी को होगी।

रीट लेवल-1 (प्राथमिक कक्षा 1 से 5) और लेवल-2 (उच्च प्राथमिक कक्षा 6 से 8) के लिए ग्रेड III शिक्षकों के रूप में चयन के लिए आयोजित की जाती है। राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा है जो राजस्थान में सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए आवश्यक पात्रता परीक्षा है। रीट पास करने वाले उम्मीदवारों को राजस्थान शिक्षक पात्रता सर्टिफिकेट दिया जाता है। यह सर्टिफिकेट पहले 3 साल के लिए मान्य होता था, लेकिन 2022 की परीक्षा से इसे आजीवन कर दिया गया।

ये भी पढ़ें:REET : शिक्षा मंत्री ने की रीट परीक्षा के इंतजामों की समीक्षा, दिए ये निर्देश

सिलेबस में 5 बदलाव

1.रीट 2024 में रीट 2024 के नए सिलेबस में लेवल वन के प्रथम पेपर बाल विकास एवं शिक्षण विधियां में नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 के टॉपिक शामिल किए गए हैं। जो नए टॉपिक्स शामिल किए गए हैं, उनमें प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा, बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान, स्कूलों में कोर्स एवं शिक्षण शास्त्र, शिक्षक, सममूलक एवं समावेशी शिक्षा और स्कूल शिक्षा के लिए मानक निर्धारण एवं प्रत्यापन शामिल हैं। सिलेबस में लेवल वन में सबसे नीचे आप इन्हें देख सकते हैं। पहले ये परीक्षा में नहीं आते थे।

2.पहले पेपर में ही राजस्थान की समसामयिक बाल कल्याणकारी शैक्षिक योजनाएं टॉपिक नया जुड़ा है। हिंदी भाषा 1 व 2 में राजस्थानी भाषा एवं बोलियों का सामान्य परिचय शामिल किया गया है। यानी आपको राजस्थान के बारे में अच्छे से जानकारी होनी चाहिए। खासकर यहां बोली जाने वाली भाषाओं और बोलियों के बारे में अच्छे से पढ़कर जाएं।

3.उर्दू में भी एक नया टॉपिक जोड़ा गया है। गणित विषय में वैदिक गणित का टॉपिक शामिल हुआ है। पर्यावरण अध्ययन में राजस्थान का सामान्य ज्ञान भी पूछा जाएगा। इसलिए राजस्थान का भौगोलिक, इतिहास, राजनैतिक आदि सभी जानकारी अच्छे से अपडेट कर लें।

4.रीट 2024 के नए सिलेबस में लेवल टू में भी कई टॉपिक्स में बदलाव किए गए हैं। खासकर राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार इसमें कई टॉपिक्स को जोड़ा गया है। इसमें प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा, बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान स्कूलों में कोर्स एवं शिक्षण शास्त्र, शिक्षक, सममूलक एवं समावेशी शिक्षा और स्कूल शिक्षा के लिए मानक निर्धारण एवं प्रत्यापन के नए टॉपिक बढ़ाए गए हैं।

5. इसके अलावा आपको विकल्प वाले ऑप्शन के बारे में भी अच्छे से जान लेना चाहिए। इस बार ओएमआर शीट में भी बदलाव किए गएहैं। अब उम्मीदवारों को चार ऑप्शन की जगह पांच ऑप्शन दिएजाएंगे। अगर आपको सवाल का जवाब नहीं पता है तो आपको 5वें विकल्प पर क्लिक करना होगा, वरना नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें