REET : राजस्थान रीट आवेदन की कल अंतिम तिथि, लेवल 2 में बंपर फॉर्म, शिक्षा मंत्री ने दिए ये आदेश
- REET 2024: रीट के लिए कल 15 जनवरी आवेदन की अंतिम तिथि है। जिन इच्छुक व योग्य अभ्यर्थियों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वे फौरन reet2024.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Rajasthan REET Exam 2024: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा ( रीट ) 2024 के लिए कल 15 जनवरी आवेदन की अंतिम तिथि है। जिन इच्छुक व योग्य अभ्यर्थियों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वे फौरन reet2024.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सोमवार शाम तक रीट के लिए कुल 11 लाख 42 हजार 107 आवेदन जमा आ चुके हैं। इसमें लेवल-1 के 2 लाख 84 हजार 869 और लेवल-2 के 7 लाख 66 हजार 805 फॉर्म आए हैं। 90 हजार 433 अभ्यर्थियों ने दोनों लेवल के लिए संयुक्त आवेदन किया है।
कुछ अभ्यर्थी परेशान
आवेदन करने के बाद कुछ अभ्यर्थी परेशान हैं। इन अभ्यर्थियों से फॉर्म भरने के दौरान कुछ त्रुटियां हो गई हैं और अब ये बोर्ड से संशोधन करने का अवसर देने की मांग कर रहे हैं। गौरतलब है कि राजस्थान बोर्ड स्पष्ट कह चुका है कि फॉर्म में करेक्शन करने का अवसर नहीं मिलेगा।
रीट 2024 परीक्षा 27 फरवरी 2025 को होगी। रीट लेवल-1 (प्राथमिक कक्षा 1 से 5) और लेवल-2 (उच्च प्राथमिक कक्षा 6 से 8) के लिए ग्रेड III शिक्षकों के रूप में चयन के लिए आयोजित की जाती है। राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा है जो राजस्थान में सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए आवश्यक पात्रता परीक्षा है। रीट पास करने वाले उम्मीदवारों को राजस्थान शिक्षक पात्रता सर्टिफिकेट दिया जाता है। यह सर्टिफिकेट पहले 3 साल के लिए मान्य होता था, लेकिन 2022 की परीक्षा से इसे आजीवन कर दिया गया।
शिक्षा मंत्री ने दिए अहम निर्देश
रीट व राजस्थान बोर्ड परीक्षाओं के सफल आयोजन को लेकर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय उच्चाधिकार प्राप्त परीक्षा समिति की बैठक सोमवार को सचिवालय में आयोजित हुई। साथ ही आगामी रीट परीक्षा के सफल आयोजन की तैयारियों की भी शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा की। शिक्षा मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर गलत विषय के पेपर का वितरण जैसी त्रुटियों से बचे तथा विद्यार्थियों को समय पर प्रवेश के लिए पूर्व में ही निर्देश दिए जाएं। प्रश्न पत्रों के स्ट्रांग बोक्स की सुरक्षा व्यवस्था का पुलिस विभाग के अधिकारी पूर्ण रूप से ध्यान रखें। शिक्षा मंत्री ने कहा कि सभी बोर्ड परीक्षा केन्द्रों पर पेयजल, टॉयलेट व बिजली की उचित व्यवस्था हो।
शिक्षा मंत्री ने आगामी रीट परीक्षा के लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षा केन्द्र के आसपास के अन्नपूर्णा रसोई केन्द्रों में खाने की व्यवस्था सुचारू हों। जहां बैठने की उचित व्यवस्था के साथ खाने की सामग्री में गुणवत्ता व मात्रा में कोई कमी न हो। रीट परीक्षा के पारदर्शी, निष्पक्ष तथा सफल आयोजन के लिए संदिग्ध लोगों को परीक्षा व्यवस्था से दूर रखें और उन्हें पाबन्द करें जिससे बिना किसी व्यवधान के सभी परीक्षा केन्द्रों पर सुचारू रूप से परीक्षा का आयोजन हो सकें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।