Hindi Newsकरियर न्यूज़REET Exam: RBSE Rajasthan REET applications cross 12 lakh last date today know admit cards date

REET Exam: रीट के आवेदन 12.29 लाख के पार, आज अंतिम तिथि, जानें कब आएंगे एडमिट कार्ड

  • REET Admit Card : रीट विज्ञप्ति के मुताबिक परीक्षा के एडमिट कार्ड 19 फरवरी को शाम 4 बजे जारी होंगे। इन्हें https://rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर डाउनलोड किया जा सकेगा।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानWed, 15 Jan 2025 08:01 AM
share Share
Follow Us on

Rajasthan REET : राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा ( रीट ) 2024 के आज 15 जनवरी 2025 आवेदन की अंतिम तिथि है। रीट के दोनों लेवल के लिए मंगलवार शाम तक 12.29 लाख से ज्यादा फॉर्म आ चुके हैं। इनमें लेवल-1 के 304180, लेवल-2 के 826627 एवं दोनों लेवल के 98031 आवेदन प्राप्त हुए हैं। मंगलवार को 60 हजार से ज्यादा आवेदन मिले। आज आवेदन 13 लाख के पार पहुंचने की संभावना है। जिन इच्छुक व योग्य अभ्यर्थियों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वे फौरन reet2024.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदक यह भी ध्यान रखें कि एक बार ऑनलाइन आवेदन लॉक करने के बाद अभ्यर्थियों के स्तर पर संशोधन संभव नहीं होगा। जानकारी फीड करते ही डाटा बोर्ड के सर्वर पर सेव हो जाएगा।

रीट एडमिट कार्ड ( REET Admit Card )

रीट विज्ञप्ति के मुताबिक परीक्षा के एडमिट कार्ड 19 फरवरी को शाम 4 बजे जारी होंगे। इन्हें https://rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर डाउनलोड किया जा सकेगा। रीट 2024 परीक्षा 27 फरवरी 2025 को होगी। पहली शिफ्ट की परीक्षा 10 बजे से साढ़े 12 बजे तक होगी जबकि दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 बजे से 5.30 बजे तक होगी। लेवल-1 और लेवल-2 की परीक्षा की दिनांक व शिफ्ट की सूचना बाद में अलग से दी जाएगी।

रीट लेवल-1 (प्राथमिक कक्षा 1 से 5) और लेवल-2 (उच्च प्राथमिक कक्षा 6 से 8) के लिए ग्रेड III शिक्षकों के रूप में चयन के लिए आयोजित की जाती है। राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा है जो राजस्थान में सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए आवश्यक पात्रता परीक्षा है। रीट पास करने वाले उम्मीदवारों को राजस्थान शिक्षक पात्रता सर्टिफिकेट दिया जाता है। यह सर्टिफिकेट पहले 3 साल के लिए मान्य होता था, लेकिन 2022 की परीक्षा से इसे आजीवन कर दिया गया।

ये भी पढ़ें:रीट सिलेबस से बाहर क्यों राजस्थानी भाषा, याचिका पर SC ने मांगा सरकार से जवाब

शिक्षा मंत्री ने दिए अहम निर्देश

रीट व राजस्थान बोर्ड परीक्षाओं के सफल आयोजन को लेकर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय उच्चाधिकार प्राप्त परीक्षा समिति की बैठक सोमवार को सचिवालय में आयोजित हुई। साथ ही आगामी रीट परीक्षा के सफल आयोजन की तैयारियों की भी शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा की। शिक्षा मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें। उन्होंने ​कहा कि परीक्षा केंद्रों पर गलत विषय के पेपर का वितरण जैसी त्रुटियों से बचे तथा विद्यार्थियों को समय पर प्रवेश के लिए पूर्व में ही निर्देश दिए जाएं। प्रश्न पत्रों के स्ट्रांग बोक्स की सुरक्षा व्यवस्था का पुलिस विभाग के अधिकारी पूर्ण रूप से ध्यान रखें। शिक्षा मंत्री ने कहा कि सभी बोर्ड परीक्षा केन्द्रों पर पेयजल, टॉयलेट व बिजली की उचित व्यवस्था हो। शिक्षा मंत्री ने आगामी रीट परीक्षा के लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षा केन्द्र के आसपास के अन्नपूर्णा रसोई केन्द्रों में खाने की व्यवस्था सुचारू हों। जहां बैठने की उचित व्यवस्था के साथ खाने की सामग्री में गुणवत्ता व मात्रा में कोई कमी न हो। रीट परीक्षा के पारदर्शी, निष्पक्ष तथा सफल आयोजन के लिए संदिग्ध लोगों को परीक्षा व्यवस्था से दूर रखें और उन्हें पाबन्द करें जिससे बिना किसी व्यवधान के सभी परीक्षा केन्द्रों पर सुचारू रूप से परीक्षा का आयोजन हो सकें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें