Severe Storm and Hail Damage in Beramo Lives Lost and Property Destroyed जेठ माह में आंधी-पानी व ठनका ने बेरमो में मचाई तबाही, Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsSevere Storm and Hail Damage in Beramo Lives Lost and Property Destroyed

जेठ माह में आंधी-पानी व ठनका ने बेरमो में मचाई तबाही

बेरमो में शनिवार को तेज आंधी और बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। इस आपदा में दो व्यक्तियों की मौत हो गई और कई घरों को नुकसान पहुँचा। बिजली की सेवा बाधित हुई और खेतों में फसल नष्ट हो गई। अनुमंडल कार्यालय...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोSun, 18 May 2025 05:01 AM
share Share
Follow Us on
जेठ माह में आंधी-पानी व ठनका ने बेरमो में मचाई तबाही

बेरमो, हिटी। जेठ महीने में बेरमो के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों दोपहर तक तो चिलचिलाती धूप रहती है परंतु शाम में अक्सर बूंदाबांदी हो रही है। हालांकि इस बारिश से गर्मी में लोग राहत महसूस कर रहे हैं परंतु नुकसान भी हो रहा है। शनिवार को लगभग चार बजे कोयलांचल व विद्युत नगरी के अलावा फुसरो शहर सहित गोमिया, नावाडीह व पेटरवार के ग्रामीण क्षेत्रों में तेज हवा और बादलों की गड़गड़ाहट के साथ जोरदार बारिश हो गई। हालांकि ज्यादा देर तक बारिश नहीं रही, लेकिन इतनी ही देर में ही काफी तबाही मच गई। बर्फ भी गिरा।

एक ओर जहां वज्रपात से पेटरवार के पिछरी दक्षिणी पंचायत के पिपराटांड़ में वज्रपात से सात साल की सुशीता कुमारी तो चंद्रपुरा के नर्रा पंचायत के बेलियाटांड़ निवासी शनिचर महतो ऊर्फ मैना महतो (65 वर्ष) की मौत घटियारी पंचायत के मंगलडाढ़ी गांव के पास हो गई। मवेशी भी मरे। दूसरी ओर, अनेकों के घरों में खिड़कियों और वेंटिलेटरों से पानी घुस गया। निचले इलाकों में जलजमाव हुआ। वहीं कई घरों के एस्बेस्टस शीट क्षतिग्रस्त हो गए। कई जगह पेड़ गिरने से आवागमन बाधित हुआ। बिजली सेवा भी प्रभावित रही। गरमा फसल भी बर्बाद हो गई। बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुवा के सरकारी आवास तेनुघाट में आंधी में विशाल पेड़ जड़ से उखड़ कर रस्ते में गिर गया। पेड़ गिर जाने के वजह से अनुमंडल पदाधिकारी भी अपने आवास गाड़ी से अंदर नहीं जा सकते हैं। पेड़ इतना विशाल था कि पूरा रास्ता बंद हो गया और बिजली के तार पर गिरने से तार और बिजली का पोल भी गिर गया। पेड़ हटाने के लिए फॉरेस्ट विभाग को फोन के माध्यम से सूचना दिया गया है ताकि पेड़ को जल्द से जल्द हटाया जा सके। यह जानकारी अनुमंडल कार्यालय में कार्य कर रहे कर्मचारी रामू रजवार व जयप्रकाश झा सहित अन्य कर्मचारी एवं गार्ड ने दी। पिछले दिनों आंधी पानी में बिजली कड़कने के कारण अनुमंडल कार्यालय का काफी नुकसान हुआ है, अनुमंडल कार्यालय का कम्प्यूटर, प्रिंटर और जनरेटर भी जल गया है। चंद्रपुरा के अलारगो, चिरूडीह, फुलवारी, तारमी एवं भंडारीदह में भारी नुकसान हुआ है। बड़े आकार की बर्फबारी से अलारगो के दो दर्जन से अधिक एस्बेस्टस सीट के घरों को रद्दी कर दिया गया। तेज हवा से कई घर के छप्पर उड़ा ले गया। खेतों में लगी गरमा फसल पूरी तरह नष्ट हो गई। भंडारीदह कॉलोनी सहित तारमी साइडिंग में बिजली के तार टूट गये एवं बिजली पोल खुट्टा भी धराशाई होने से बिजली गुल हो गई। भंडारीदह मुख्य सड़क पर पेड गिरने से कुछ देर तक आवागमन बाधित रहा। स्थानीय व्यक्तियों के सहयोग से पेड़ को काटकर सड़क से हटाया गया। विद्युतनगरी में बारिश से राहत पर ओलावृष्टि से क्षति चंद्रपुरा। शनिवार की दोपहर बाद मूसलाधार बारिश से विद्युतनगरी चंद्रपुरा व आसपास के लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। यहां पर आंधी पानी के साथ ओलावृष्टि भी हुई जिसमें कई मकानों को क्षति पहुंची है। चंद्रपुरा में आंधी की वजह से पेड़ की कई टहनियां टूट कर गिर गई। सबसे ज्यादा क्षति आम के पेड़ को हुई है। यहां पर आम के कच्चे फल भी गिर गए। डीवीसी कालोनी व स्टेशन रोड में बारिश के कारण जहां-तहां नालियां जाम हो गई। एस्बेस्टस शीट के कई मकानों में ओलावृष्टि से कई जगह छेद हो गए। जगह-जगह जल जमाव भी देखा गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।