Severe Storm Devastates Mango Crop in Pirpainti Farmers Face Losses पीरपैंती में तेज आंधी और बारिश में गिरे पेड़, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsSevere Storm Devastates Mango Crop in Pirpainti Farmers Face Losses

पीरपैंती में तेज आंधी और बारिश में गिरे पेड़

50-60 क्विंटल आम गिरकर बर्बाद आम उत्पादकों को हुआ नुकसान पीरपैंती निज प्रतिनिधि पीरपैंती

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 18 May 2025 05:00 AM
share Share
Follow Us on
पीरपैंती में तेज आंधी और बारिश में गिरे पेड़

पीरपैंती निज प्रतिनिधि पीरपैंती प्रखंड में शुक्रवार की रात रात तेज आंधी और मूसलाधार बारिश महज 20 से 25 मिनट में ही कहर बनकर टूटी। आंधी इतनी तेज थी कि बड़े छोटे सैकड़ों आम, शीशम, सागवान आदि के पेड़ों को उखाड़ दिया। कई पेड़ों की मोटी-मोटी डालियां टूट गईं। तकरीबन पचास से साठ क्विंटल आम का फसल गिरकर बर्बाद हो गया। पीरपैंती बाजार के किसान सह व्यापारी राम गोपाल केडिया ने बताया कि उनके बगीचे में आम का तीन पेड़ गिर गया। लोहे का मजबूत गेट भी उखड़ गया। जबकि बेताब उर्फ दुलार ने भी बताया कि कई पेड़ और ढेर सारे आम गिर गए।

वहीं ओलापुर पंचायत के अरुण दीक्षित, रामजी मंडल, बैजू, एतबारी, राम धनी, बद्री पंडित और दिलीप मंडल ने भी आम के पेड़ को नुकसान की बात बताई। निजाम, शमशुल, मकबूल आदि ने बताया कि अल्पावधि का आंधी कहर बन गया। तकरीबन तीन से चार ट्रेलर आम नीचे गिर गया।लगभग पच्चीस से तीस प्रतिशत आम का फसल बर्बाद हो गया। जिससे किसानों में हताशा हैं। इसके अलावा राजगंज बासा, ककरघट लक्ष्मीपुर में कई बगीचे में आम की मोटी-मोटी डालियां भी टूट गई है। जबकि लगभग सभी आम फसल उत्पादकों एवं व्यापारियों ने कहा कि महज सप्ताह दस दिन में आम तोड़ना शुरू हो जाता।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।