Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSC NDA CDS 1 2025 registration last date extended till 1 Jan apply now upsc.gov.in

UPSC NDA, CDS I 2025:एनडीए और सीडीएस 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ी, तुरंत करें अप्लाई

  • UPSC NDA & CDS I 2025: यूपीएससी ने एनडीए और सीडीएस I 2025 रजिस्ट्रेशन तिथि बढ़ा दी है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsconline.gov.in के माध्यम से कल, 1 जनवरी, 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानTue, 31 Dec 2024 08:44 PM
share Share
Follow Us on

UPSC NDA & CDS I 2025 registration: संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी एनडीए और सीडीएस I 2025 रजिस्ट्रेशन तिथि बढ़ा दी है। उम्मीदवार जो राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा और सामान्य रक्षा सेवा परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से कर सकते हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsconline.gov.in के माध्यम से कल, 1 जनवरी, 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

आधिकारिक वेबसाइट पर लिखा है, "कुछ तकनीकी कारणों की वजह से, एनडीए-I और सीडीएस-I परीक्षा, 2025 की अंतिम तिथि को1 जनवरी 2025 (बुधवार) को शाम 6 बजे तक बढ़ा दिया गया है।

रजिस्ट्रेशन में संशोधन की अंतिम तिथि 7 जनवरी, 2025 होगी। उम्मीदवार 1 जनवरी, 2025 से 7 जनवरी, 2025 तक आवेदन पत्र में सुधार/करेक्शन कर सकते हैं। यह परीक्षा 13 अप्रैल, 2025 को आयोजित की जाएगी।

ये भी पढ़ें:ITI-डिप्लोमा वालों के लिए सेना में ग्रुप C के 625 पदों पर भर्ती, अभी करेंआवेदन

एनडीए वैकेंसी डिटेल्स-

1. आर्मी- 208 (10 महिला पद)

2. नेवी- 42 (6 महिला पद)

3. एयर फोर्स- फ्लाइंग- 92 (2 महिला पद)

4. ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल)- 18 (2 महिला पद)

5. ग्राउंड ड्यूटी (नॉन-टेक्निकल)- 10 (2 महिला पद)

नेवल अकैडमी (NA) (10+2 कैडेट एंट्री स्कीम)-

36 (5 महिला पद)

एनडीए और एनए-I एप्लीकेशन फीस-

उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 100 रुपये की फीस देनी होगी। एससी, एसटी, महिला, JCOs के वार्ड/NCOs/ORs को कोई फीस नहीं देनी होगी।

UPSC NDA, CDS I 2025 Apply Online Direct Link

UPSC CDS (I) Exam 2025: वैकेंसी डिटेल्स-

1. इंडियन मिलिट्री अकैडमी, देहरादून- 100 पद

2. इंडियन नेवल अकैडमी, एझिमाला- 32 पद

3. एयर फोर्स अकैडमी, हैदराबाद- 32 पद

4. ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकैडमी, चेन्नई (SSC Men) - 275 पद

5. ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकैडमी, चेन्नई (SSC Women) - 18 पद

सीडीएस I एप्लीकेशन फीस-

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 200 रुपये की एप्लीकेशन फीस देनी होगी। एससी,एसटी और महिला उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी होगी।

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन में योग्यता और शैक्षणिक योग्यता जरूर चेक करें। ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें