MPPSC SET objection window: एमपी सेट परीक्षा के लिए आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू, 11 जनवरी है अंतिम तिथि
- MPPSC SET Exam: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य पात्रता परीक्षा के लिए आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीदवारों को अपनी आपत्ति दर्ज करने के लिए mppsc.mp.gov.in पर जाना होगा।
MP PSC SET Exam: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य पात्रता परीक्षा के लिए आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीदवारों को अपनी आपत्ति दर्ज करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाना होगा। आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने के लिए लिंक एक्टिव कर दिया गया है। अभ्यर्थी 11 जनवरी 2025 तक अपनी आपत्तियों को दर्ज कर सकते हैं। आपको बता दें कि निर्धारित की गई अंतिम तिथि के बाद आपत्तियों को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने 27 दिसंबर 2024 को प्रोविजनल आंसर की जारी की थी। आयोग ने 12 विषयों के सेट ए, बी, सी और डी चारों सेटों की आंसर-की जारी की है। एमपी सेट परीक्षा 15 दिसंबर 2024 को एक सत्र में 12 संभागीय और जिला मुख्यालयों इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, रीवा, सागर, शहडोल, नर्मदापुरम, उज्जैन, सतना, खरगोन और रतलाम के परीक्षा केंद्रों पर हुई थी। इस परीक्षा के लिए आयोग ने कुल 17 संभागीय पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई थी।
जिन भी अभ्यर्थियों को अपनी आपत्ति दर्ज करनी है, उन्हें आपत्ति के साथ प्रमाणित सन्दर्भ भी लगाने होंगे। इनमें पुस्तक का नाम, लेखक का नाम, संबंधित पेज अटैच करना होगा।
MPPSC SET Exam: एमपी राज्य पात्रता परीक्षा (SET) के लिए आपत्ति कैसे दर्ज करें-
1. सबसे पहले अभ्यर्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाना होगा।
2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए नोटिफिकेशन सेक्शन में जाना होगा।
3. इसके बाद आपको मध्य प्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा 2024 हेतु प्रश्नोत्तर आपत्ति आमंत्रण लिंक पर क्लिक करना होगा।
4. अब आपको अपनी डिटेल्स डालकर लॉग इन करना होगा।
5. अब आपके सामने एक विंडो ओपन हो जाएगी, अब जिस प्रश्न पर आपको आपत्ति दर्ज करनी है, उस पर क्लिक करें।
6. अब आप निर्धारित शुल्क का भुगतान कीजिए।
7. फॉर्म को सबमिट करने से पहले चेक जरूर करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।