गढ़वाल विवि में मनाया गया नेशनल टेक्नोलॉजी डे
गढ़वाल विश्वविद्यालय में नेशनल टेक्नोलॉजी डे मनाया गया। इस अवसर पर आईआईसी के अध्यक्ष डॉ. राम साहू ने तकनीकी और नवाचार पर जोर दिया। मुख्य वक्ता डॉ. नितिन ने रचनात्मकता और तकनीकी के महत्व को समझाया। डॉ....

गढ़वाल विवि के इंस्टीट्यूट इनोवेशन काउंसिल एवं आईटी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को नेशनल टेक्नोलॉजी डे मनाया गया। इस अवसर पर आईआईसी के अध्यक्ष डॉ. राम साहू ने आईआईसी के विजन और मिशन पर प्रकाश डाला। उन्होंने छात्रों को तकनीकी, रचनात्मक तथा नवीन विचार विकसित करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता महर्षि मारकंडेश्वर विश्वविद्यालय हरियाणा के सहायक आचार्य डॉ. नितिन ने रचनात्मकता, तकनीकी तथा इनोवेशन को वास्तविक जीवन के उदाहरणों के माध्यम से प्रभावशाली तरीके से समझाया। कहा कि नवाचार परिवर्तन को बढ़ावा देने के साथ ही रचनात्मकता कल्पना को बढ़ावा देती है और प्रौद्योगिकी साधन प्रदान करती है।
साथ मिलकर, वे एक अधिक स्मार्ट, अधिक समावेशी, भविष्य के लिए तैयार समाज का निर्माण करते हैं। कार्यक्रम में आईसीसी सेल के उपाध्यक्ष डॉ. विनीत मौर्य ने छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के विषयक अनुसंधान की उपयोगिता के बारे में बताया। डा. मौर्य ने कहा कि वर्तमान और भविष्य में एआई मानवता की सबसे बड़ी समस्याओं का समाधान कर सकता है। कहा कि जैव प्रौद्योगिकी और सूक्ष्म जीव विज्ञान जैविक गहराई और जटिलता प्रदान करते हैं, जबकि एआई पूर्वानुमान, पैटर्न पहचान और स्वचालन प्रदान करता है। मौके पर कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. वरुण बड़थ्वाल, डा. भाष्करान, प्रदीप राणा, सागर शाह, संतोष, अजय अरविंद, अनन्त सक्सेना आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।