सम्मानित किए गए यूपी बोर्ड के मेधावी
Gangapar News - मांडा। लाल बहादुर शास्त्री पॉलीटेक्निक कॉलेज द्वारा उत्तर प्रदेश बोर्ड के फतेह बहादुर सिंह इंटर
लाल बहादुर शास्त्री पॉलीटेक्निक कॉलेज द्वारा उत्तर प्रदेश बोर्ड के फतेह बहादुर सिंह इंटर कॉलेज हाटा के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में विद्यालय के अध्यापकों, छात्रों के अलावा कुछ अभिभावक भी शामिल रहे। फतेह बहादुर सिंह इंटर कॉलेज हाटा मांडा में शनिवार को मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित करने के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें इंटरमीडिएट में राखी सिंह, शालू सिंह, नीतू गुप्ता, सेजल, रिया मिश्र ,कृष्णा एवं हाई स्कूल में शिवानी शुक्ला, श्रेया शुक्ला, रिया शुक्ला, सत्यम, अनुपमा, खुशी, श्वेता कनौजिया आदि को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
लालबहादुर शास्त्री पॉलिटेक्निक कॉलेज मांडा द्वारा सम्मानित किया गया। समारोह में प्रधानाचार्य हरिशंकर सिंह, अरुण कुमार पांडेय, ललिता, राजकुमार सिंह, देवेश, संतोष सिंह, शिव मुकुंद आदि अपने विचार व्यक्त किए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।