tiger killed man in Balaghat MP, eats up half his body MP में आदमखोर हुआ एक बाघ, शख्स पर हमला कर खा गया आधा शरीर; लोगों ने शोर कर जंगल में भगाया, Madhya-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़tiger killed man in Balaghat MP, eats up half his body

MP में आदमखोर हुआ एक बाघ, शख्स पर हमला कर खा गया आधा शरीर; लोगों ने शोर कर जंगल में भगाया

घटना की जानकारी देते हुए अधिकारी ने कहा, ‘उसका आधा शरीर बाघ ने खा लिया था। स्थानीय कर्मचारियों को इलाके में गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं और निवासियों को रात में अपने घरों से बाहर नहीं निकलने के लिए कहा गया है।’

Sourabh Jain भाषा, बालाघाट, मध्य प्रदेशSat, 17 May 2025 04:01 PM
share Share
Follow Us on
MP में आदमखोर हुआ एक बाघ, शख्स पर हमला कर खा गया आधा शरीर; लोगों ने शोर कर जंगल में भगाया

मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में एक बाघ नरभक्षी हो गया है, उसने तेंदूपत्ता तोड़ने गए एक युवक पर हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद बाघ ने उसका आधा शरीर खा लिया। एक अधिकारी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर कटंगी के जंगल में हुई जब अनिल भलावी (33) बीड़ी बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले तेंदूपत्ता इकट्ठा कर रहा था। इसी दौरान झाड़ियों में छिपे बाघ ने उस पर हमला कर दिया। ग्रामीणों ने शोर कर बाघ को भगाया, इसके बाद वे भागकर गांव लौट आए और प्रशासन को इसकी जानकारी दी।

मृतक अनिल के साथ जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने गई महिला कस्तूराबाई ने बताया कि बाघ ने अचानक हमला कर दिया। महिला ने कहा, ‘जब हमें हल्का शोर सुनाई पड़ा तो हमने जाकर देखा और पाया कि अनिल का शव पड़ा है। इसके बाद हमने इसकी सूचना वनविभाग को दी।’ उन्होंने कहा कि घटना के बाद से वनग्राम कछार में दहशत का माहौल है।

मुख्य वन संरक्षक गौरव चौधरी ने घटना की जानकारी देते हुए कहा, ‘उसका आधा शरीर बाघ ने खा लिया था। स्थानीय कर्मचारियों को इलाके में गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं और निवासियों को रात में अपने घरों से बाहर नहीं निकलने के लिए कहा गया है।’

अधिकारियों के मुताबिक घटना की सूचना मिलने के बाद प्रशासन और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कराया। प्रशासन ने मृतक के परिवार को तत्कार 20 हजार रुपए की सहायता दी, साथ ही अधिकारियों ने बताया कि पीड़ित परिवार को सरकार की तरफ से नियमानुसार सहायता राशि दी जाएगी। अधिकारियों ने ग्रामीणों को सलाह दी है कि वे तेंदुपत्ता तोड़ने से पहले अपने जीवन को प्राथमिकता दें।

कटंगी परिक्षेत्र में बीते 15 दिनों के दौरान बाघ के हमले की यह दूसरी घटना है, जिसमें किसी की जान गई है। इससे पहले, तीन मई को ऐसी ही एक घटना में 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई थी।

लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , CBSE Board Result, MP Board 10th result, MP Board 12th result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर|