Young Man Found Dead Under Suspicious Circumstances in Bhikhpur Poison Bottle Discovered संदिग्ध दशा में ससुराल में युवक ने निगला जहरीला पदार्थ, मौत ससुराल में युवक की संदिग्ध दशा में मौत, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsYoung Man Found Dead Under Suspicious Circumstances in Bhikhpur Poison Bottle Discovered

संदिग्ध दशा में ससुराल में युवक ने निगला जहरीला पदार्थ, मौत ससुराल में युवक की संदिग्ध दशा में मौत

Kausambi News - एयरपोर्ट थाने के भीखपुर मेंडवारा गांव में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक के पास जहर की खाली शीशी मिली है। परिजनों ने बताया कि युवक शुक्रवार को घूमने गया था और बाद में खेतों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSat, 17 May 2025 04:01 PM
share Share
Follow Us on
संदिग्ध दशा में ससुराल में युवक ने निगला जहरीला पदार्थ, मौत ससुराल में युवक की संदिग्ध दशा में मौत

एयरपोर्ट थाने के भीखपुर मेंडवारा गांव में ससुराल गए युवक की शुक्रवार रात संदिग्ध दशा में मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव के पास जहर की खाली पड़ी शीशी मिली है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी। भीखपुर मेंडवारा गांव निवासी हरिश्चंद्र पुत्र जोखुलाल ने अपनी पांच बेटियों में सबसे बड़ी बेटी मोनी की शादी कौशांबी थाने के मेंड़हा गांव निवासी कमलेश (35) पुत्र देवराज के साथ सन् 2010 में किया था। लगभग तीन महीने से मोनी मायका में माता पिता के साथ रहती है।

जबकि पति कमलेश अहमदाबाद में मजदूरी करता था। हरिश्चंद्र के अुनसार तीन दिन पहले उनका दामाद उनके घर आया हुआ था। शुक्रवार को वह अपने बेटे अंकित, नन्हा, बेटी अंकिता का आधार कार्ड बनवाने के लिए प्रयागराज के धोबीघाट गए था। शाम को लौटने के बाद वह घूमने के लिए चला गया। देर रात तक घर वापस न लौटने पर परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई। खेतों की तरफ खोजबीन के दौरान वह बेहोशी की हालत में जमीन पर पड़ा मिला। उसके मुंह से झाग निकल रहा था। समीप ही जहर की खाली शीशी पड़ी थी। परिजन उसे आनन-फानन अलाज के लिए सीएचसी चायल ले गए। जहां डाक्टरों ने उसे म़त घोषित कर दिया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। ससुर हरिश्चंद्र ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजन भी रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे। इस सम्बंध में थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।