JAC Class 9th Result 2025 Declared on jacresults.com Direct link here JAC 9th result 2025 declared: जैक बोर्ड नौवीं का परिणाम जारी, यहां करें चेक, 4,65,277 छात्र-छात्राएं पास सफल, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़JAC Class 9th Result 2025 Declared on jacresults.com Direct link here

JAC 9th result 2025 declared: जैक बोर्ड नौवीं का परिणाम जारी, यहां करें चेक, 4,65,277 छात्र-छात्राएं पास सफल

jacresults.com: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने बुधवार को नौवीं की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर आप चेक कर सकते हैं।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो।Thu, 15 May 2025 04:59 AM
share Share
Follow Us on
JAC 9th result 2025 declared: जैक बोर्ड नौवीं का परिणाम जारी, यहां करें चेक, 4,65,277 छात्र-छात्राएं पास सफल

jacresults.com: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने बुधवार को नौवीं की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर आप चेक कर सकते हैं। रिजल्ट लिंक इसमें 98.69 फीसदी छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं। 11-12 मार्च 2025 को हुई नौवीं की परीक्षा में 4,71,428 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें से 4,65,277 छात्र-छात्राएं पास हुए हैं, जबकि 6056 पास नहीं कर सकें हैं और 95 का परिणाम लंबित है।

कोडरमा का परिणाम सबसे बेहतर रहा, जहां 99.54 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए, जबकि सबसे कम गिरिडीह में 96.49 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। कोडरमा के अलावा हजारीबाग, बोकारो, गिरिडीह, रांची और धनबाद जिले ऐसे हैं जहां का रिजल्ट 99 फीसदी से अधिक है। जैक अध्यक्ष डॉ नटवा हांसदा और सचिव जयंत कुमार मिश्र ने जैक सभागार में परिणाम जारी किया।

छात्राएं रहीं आगे: नौवीं की परीक्षा में 2,23,283 छात्र शामिल हुए थे। इसमें 2,20,150 पास हुए, जबकि 3072 छात्र अनुत्तीर्ण रहे। वहीं, 2,48,145 छात्राओं में से 2,45,127 छात्राएं सफल हुई हैं और 2984 असफल रही हैं। जारी रिजल्ट में 61 छात्रों का और 34 छात्राओं का परिणाम लंबित है। नौवीं की परीक्षा में 5809 और छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया था, लेकिन वे परीक्षा में शामिल नहीं हो सके।

मैट्रिक-इंटर का रिजल्ट इसी माह संभव: मैट्रिक व इंटरमीडिएट की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन अंतिम चरण में है। जैक इसी महीने इसका परिणाम जारी करेगा। मई अंतिम सप्ताह में 10वीं के साथ 12वीं साइंस का परिणाम जारी किया जा सकेगा। इसके बाद जून के पहले सप्ताह में 12वीं के आटर्स व कॉमर्स का रिजल्ट निकलेगा।