गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए 31 दिसंबर अंतिम तिथि, अभी gujcet.gseb.org पर करें रजिस्ट्रेशन
- GUJCET 2025: गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, GSEB 2 दिन बाद 31 दिसंबर को आवेदन प्रक्रिया बंद हो जाएगी। अगर आप ने अभी तक अपना आवेदन फॉर्म जमा नहीं किया है तो आप अभी gujcet.gseb.org पर जाकर अपना ऑनलाइन आवेदन जमा कीजिए।
GUJCET 2025 registration: गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, GSEB 2 दिन बाद 31 दिसंबर को आवेदन प्रक्रिया बंद हो जाएगी। अगर आप ने अभी तक अपना आवेदन फॉर्म जमा नहीं किया है तो आप अभी ऑफिशियल वेबसाइट gujcet.gseb.org पर जाकर अपना ऑनलाइन आवेदन जमा कीजिए। रजिस्ट्रेशन के लिए, उम्मीदवारों को अपने रजिस्टर्ड ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करना होगा।
GUJCET 2025: गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (GUJCET) 2025 के लिए कैसे रजिस्ट्रेशन करें-
1. सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट gujcet.gseb.org पर जाना होगा।
2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए GUJCET 2025 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना होगा।
3. इसके बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
4. इसके बाद आपको अपनी डिटेल्स डालकर लॉगिन करना होगा।
5. अब आपको अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा।
6. इसके बाद आपको एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी और फॉर्म को सबमिट करना होगा।
7. अब आपको कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करना होगा।
8. भविष्य के लिए कंफर्मेशन पेज का प्रिंट आउट निकाल लीजिए।
GUJCET 2025 Direct Apply Link
GUJCET 2025: एप्लीकेशन फीस
गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (GUJCET) 2025 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 350 रुपये की एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी।
आवेदन करते समय इन बातों का ध्यान रखें-
1. उम्मीदवारों को अपनी फोटोग्राफ और सिग्नेचर अपलोड करने होंगे। दोनों को .jpg/.jpeg फॉर्मेट में अपलोड करना होगा।
2. सभी डॉक्यूमेंट का साइज 5KB से 50 KB के बीच होना चाहिए।
3. फोटोग्राफ का बैकग्राउंड सफेद या हल्के रंग का होना चाहिए।
ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।
गुजरात सीईटी 2025 की महत्वपूर्ण तारीखें-
1. एप्लीकेशन फॉर्म तारीख- 25 जनवरी, 2025
2. एप्लीकेशन फॉर्म की आखिरी तारीख- 25 फरवरी, 2025
3. GUJCET 2025 एडमिट कार्ड- मार्च, 2025
4. GUJCET 2025 परीक्षा- 23 मार्च, 2025
आपको बता दें कि ये सभी तारीखें सम्भावित है, बोर्ड इन्हें बदल भी सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।