CSBC : बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के फिजिकल में अभ्यर्थियों के पैर में लगेगी चिप व सेंसर
- बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के फिजिकल टेस्ट में दौड़ने और अन्य आयोजनों में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों के पैर में चिप और सेंसर लगाए जाएंगे, ताकि समय समेत अन्य के परिणाम की बारीक तरीके से जांच हो सके।
बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के फिजिकल टेस्ट में किसी तरह का कदाचार न हो, इसके लिए कई स्तर पर व्यवस्था की गई है। यहां आने वाले सभी अभ्यर्थियों का फिर से बॉयोमेट्रिक रिकॉर्ड दर्ज किया जाएगा। इसका मिलान लिखित परीक्षा में ली गई बॉयोमेट्रिक से कराई जाएगी। दौड़ने और अन्य आयोजनों में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों के पैर में चिप और सेंसर लगाए जाएंगे, ताकि समय समेत अन्य के परिणाम की बारीक तरीके से जांच हो सके। पुरुष अभ्यर्थियों की जहां ऊंचाई तथा सीने की माप होगी, वहीं महिला अभ्यर्थियों की ऊंचाई और वजन की जांच की जाएगी।
21 हजार 391 पदों पर बहाली के लिए फिजिकल टेस्ट 9 दिसंबर से होंगे। यह 10 मार्च 2025 तक चलेंगे। इसमें एक लाख 7 हजार 79 अभ्यर्थी शामिल होंगे। पटना के गर्दनीबाग स्कूल के मैदान में बहाली की यह प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शुरू होगी।
पहले दौर में चयनित सभी अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड पर्षद की अधिकृत वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। इसी एडमिट कार्ड को लेकर परीक्षा स्थल पर पहुंचना है, तभी प्रवेश मिलेगा। शारीरिक परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का वेरीफिकेशन उसी स्थान पर होगा। अध्यक्ष ने कहा कि अभ्यर्थियों को सभी जरूरी दस्तावेज चयनस्थल पर अपने साथ लाना होगा। बाद में कोई भी दस्तावेज स्वीकार्य नहीं होगा और न ही इसके लिए कोई अतिरिक्त समयसीमा दी जाएगी। शारीरिक परीक्षा में दौड़, गोला फेंक, ऊंची कूद समेत अन्य प्रक्रियाएं शामिल हैं।
पहले पुरुष अभ्यर्थियों की बहाली संपन्न कराई जाएगी। इसके बाद महिला अभ्यर्थियों की बहाली होगी। प्रतिदिन 1600 पुरुष और 1400 महिला को बहाली के लिए बुलाया जाएगा। महिलाओं समेत सभी अभ्यर्थियों को मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ रहना होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।