Hindi Newsकरियर न्यूज़CSBC Bihar Police Constable Bharti : Bihar government gave good news to bc ebc ews candidates constable recruitment

CSBC : पुलिस कांस्टेबल भर्ती के अभ्यर्थियों को बिहार सरकार ने दी खुशखबरी, दी यह बड़ी राहत

  • बिहार सरकार ने फैसला किया है कि सिपाही भर्ती में बीसी, ईबीसी और ईडब्ल्यूएस कोटि के अभ्यर्थियों के 20 जुलाई 2023 के बाद के सर्टिफिकेट भी मान्य होंगे।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानWed, 25 Dec 2024 09:25 AM
share Share
Follow Us on

CSBC Bihar Police Constable Bharti : बिहार सरकार ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती के बीसी, ईबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों की टेंशन दूर कर दी है। सरकार ने फैसला किया है कि सिपाही भर्ती में बीसी, ईबीसी और ईडब्ल्यूएस कोटि के अभ्यर्थियों के 20 जुलाई 2023 के बाद के सर्टिफिकेट भी मान्य होंगे। बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 20 जुलाई 2023 थी। बीसी व ईबीसी आरक्षण कोटि के अभ्यर्थियों से संबंधित नॉन क्रीमी लेयर (एनसीएल) की कटऑफ तिथि व ईडब्लूएस आरक्षण कोटि के अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्र की काल अवधि व कटऑफ डेट भर्ती नोटिफिकेशन में छपी न होने के कारण विज्ञापन प्रकाशन की अंतिम तिथि के बाद जारी प्रमाण पत्र की मान्यता का प्रश्न सरकार के पास विचाराधीन था।

नोटिस में कहा गया है, 'बिहार पुलिस में सिपाही के पदों के लिए प्रकाशिथ विज्ञापन में आवेदन समर्पित करने की अंतिम तिथि दिनांक-20.07.2023 के बाद पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के लिए क्रीमीलेयर रहित प्रमाण-पत्र (एनसीएल) तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लिए आय एवं परिसम्पत्ति प्रमाण-पत्र को मान्यता प्रदान करते हुए अग्रेतर कार्यवाही क परामर्श दिया गया है। संबंधित बीसी, ईबीसी, ईडब्ल्यूएस आरक्षण कोटि के अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि विज्ञापन में आवेदन समर्पित करने की अंतिम तिथि 20.07.2023 के बाद निर्गत क्रीमीलेयर रहित प्रमाण-पत्र (एनसीएल) तथा आय एवं परिसम्पत्ति प्रमाण-पत्र भी मान्य होंगे।'

इससे पहले केंद्रीय चयन पर्षद ने कहा था कि शारीरिक दक्षता परीक्षा व दस्तावेज सत्यापन के दौरान बीसी व ईबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को उनके ईडब्ल्यूएस व एनसीएल सर्टिफिकेट की तिथि के आधार पर अयोग्य घोषित नहीं किया जाएगा। वे किसी भी डेट का ईडब्ल्यूएस व एनसीएल सर्टिफिकेट दिखा सकते हैं। हालांकि पर्षद (सीएसबीसी) ने यह भी कहा था कि इस मामले में सरकार से मार्गदर्शन मांगा गया है।

आपको बता दें कि 1.07 लाख अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) 9 दिसंबर से शुरू हो चुकी है। इसी दौड़ कूद की परीक्षा के दौरान दस्तावेज सत्यापन भी हो रहा है। परीक्षा 10 मार्च 2025 तक है।

ये भी पढ़ें:बिहार पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट के बाद CSBC ने अभ्यर्थियों के अनुरोध ठुकराए

गौरतलब है कि प्रभावित अभ्यर्थियों ने पटना में आंदोलन किया था। बिहार पुलिस में सिपाही पदों पर भर्ती के लिए जुलाई 2023 में विज्ञापन जारी हुआ था। इसमें EWS और NCL सर्टिफिकेट की कटऑफ डेट का जिक्र नहीं था। लिखित परीक्षा के बाद जब पीईटी और दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया शुरू हुई तो सीएसबीसी ने एक खास कटऑफ डेट के साथ सर्टिफिकेट की मांग की। अभ्यर्थियों ने आपत्ति जताई कि उनके पास सीएसबीसी की ओर से मांगी गई कटऑफ डेट का सर्टिफिकेट नहीं है। वो तय तिथि से पहले के हैं। अभ्यर्थियों का तर्क था कि जब विज्ञापन में EWS और NCL सर्टिफिकेट की कटऑफ डेट की शर्त नहीं थी, तो अब यह शर्त क्यों लगाई जा रही है?

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें