CLAT 2025 Counselling: लॉ कॉलेज में एडमिशन के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू, Direct Link
- clat 2025 counselling process: कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने CLAT 2025 काउंसलिंग शेड्यूल जारी किया है। उम्मीदवारों consortiumofnlus.ac.in पर उपलब्ध एडमिशन तारीखों की जांच कर सकते हैं।
CLAT 2025 Counselling Schedule: कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने CLAT 2025 काउंसलिंग शेड्यूल जारी किया है। जिन उम्मीदवारों ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट पास किया है, वे CLAT की आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर उपलब्ध एडमिशन तारीखों की जांच कर सकते हैं।
आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 9 दिसंबर को शुरू हुई और 20 दिसंबर, 2024 को समाप्त होगी। पहली मेरिट लिस्ट 26 दिसंबर, 2024 को सुबह 10 बजे जारी की जाएगी। फ्रीज और फ्लोट विकल्पों के लिए कंसोर्टियम को कंफर्मेशन फीस का भुगतान और पहली मेरिट लिस्ट के लिए एनएलयू द्वारा एडमिशन 26 दिसंबर से 4 जनवरी, 2024 तक किया जा सकता है।
उम्मीदवारों को एनएलयू कंसोर्टियम की वेबसाइट पर अपने सीएलएटी अकाउंट में लॉग इन करना होगा और यह सत्यापित करना होगा कि उन्हें प्रत्येक राउंड के दौरान काउंसलिंग के लिए आमंत्रित किया गया है। कंसोर्टियम किसी भी अप्रकाशित ईमेल/एसएमएस के लिए जिम्मेदार नहीं होगा।
CLAT 2025 काउंसलिंग ऑफिशियल शेड्यूल
CLAT 2025 Counselling: क्लैट 2025 काउंसलिंग के लिए कैसे रजिस्ट्रेशन करें-
1. सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाना होगा।
2. इसके बाद आपको लॉगिन करना होगा और अपनी डिटेल्स भरनी होगी।
3. इसके बाद आप काउंसलिंग राउंड के लिए रजिस्टर कीजिए।
4. इसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म को भरें और रजिस्ट्रेशन फीस को जमा कीजिए।
5. इसके बाद आपको सबमिट करना होगा और कंफर्मेशन पेज डाउनलोड कर लीजिए।
6. भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लीजिए।
CLAT 2025 काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन डायरेक्ट लिंक
रजिस्ट्रेशन फीस-
जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट को रजिस्ट्रेशन करने के लिए 30 हजार रुपये की काउंसलिंग फीस देनी होगी और एससी,एसटी, ओबीसी, बीसी, EWS और PwD कैटेगरी के कैंडिडेट को 20 हजार रुपये की फीस जमा करनी होगी। कैंडिडेट केवल ऑनलाइन माध्यम से ही फीस जमा कर सकते हैं।
जो कैंडिडेट एडमिशन काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करेंगे, उन्हें ही सीट आवंटित की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।