सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत
Badaun News - दातागंज-बरेली मार्ग पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार विनोद शर्मा को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान उनकी शनिवार रात मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और अज्ञात वाहन चालक...

दो दिन पूर्व दातागंज-बरेली मार्ग पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने युवक को बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी शनिवार रात इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद परिजन शव को गांव ले आए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजा है। परिजनों ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। हादसा दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गांव भटौली के हनुमान गढ़ी के पास शुक्रवार सुबह हुआ।
गांव भटौली निवासी 35 वर्षीय विनोद शर्मा पुत्र राधेश्याम 15 मई को अपने साले के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए शाहजहांपुर जिले के थाना कलान के गांव अस्तोली गया था। अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद अगले दिन 16 मई को वह अपनी बाइक से वापस अपने गांव लौट रहा था। परिजनों ने बताया कि विनोद जैसे ही गांव के पास पहुंचा,तभी विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें वह गंभीर रुप से घायल हो गया। आनन-फानन में परिजन उसे सीएचसी दातागंज पर लेकर पहुंचे,जहां डॉक्टरों ने युवक को प्राथमिक उपचार के बाद बरेली रेफर कर दिया। बीती रात युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक की मौत के बाद परिजन शव गांव ले आए और पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजा है। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मृतक अपने पीछे पत्नी के अलावा दो मासूम बेटो को छोड़ गया। इंस्पेक्टर गौरव विश्नोई ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।