Strengthening Rural Healthcare Three Ayushman Health Centers Achieve National Quality Assurance Standards तीन अस्पतालों ने पास किये नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड के मानक, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsStrengthening Rural Healthcare Three Ayushman Health Centers Achieve National Quality Assurance Standards

तीन अस्पतालों ने पास किये नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड के मानक

Badaun News - तीन अस्पतालों ने पास किये नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड के मानकतीन अस्पतालों ने पास किये नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड के मानकतीन अस्पतालों

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंMon, 19 May 2025 03:02 AM
share Share
Follow Us on
तीन अस्पतालों ने पास किये नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड के मानक

गांव देहात की चिकित्सा व्यवस्था को लगातार केंद्र एवं राज्य सरकार की ओर से मजबूत किया जा रहा है। इसके लिए तमाम सुविधा संसाधन गांव देहात के अस्पतालों पर उपलब्ध कराये जा रहे हैं। जिससे आम जनता को बेहतर चिकित्सा व्यवस्था मिले। गांव देहात के जन आरोग्य मंदिरों पर किस स्तर की चिकत्सा व्यवस्था है इसके लिए जिले भर के जन आरोग्य मंदिरों की ओर से नेशनल क्वाविटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड में आवेदन किया गया। जिसके सभी मानक तीन अस्पतालों ने पूरे कर लिये हैं। अब तीन अस्पतालों को अवार्ड मिलेगा। जनपद के तीन आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड में चयन हो गया है।

आगामी समय में तीनों आयुष्मान आरोग्य मंदिरों को नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड के आवार्ड से नवाजा जायेगा। वहीं इनाम स्वरूप इन अस्पतालों को धनराशि भी मिलेगी जो अस्पताल के बेहतर संसाधनों में लगाया जायेगा। जनपद के ब्लाक उसावां के लिलवां, जगत ब्लाक के दियोरीजीत, बिनावर के करतौल आयुष्मान आरोग्य मंदिर ने नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड के सभी मानकों को पूरा किया है। बतादें कि नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड के 550 मानक होते हैं जो चिकित्सा सुविधा एवं संसाधनों पर आधारित होते हैं। इन सभी मानकों और बिन्दुओं को पूरा करने पर तीन अस्पतालों का चयन किया गया है। बतादें कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिले भर के तमाम आयुष्मान आरोग्य मंदिर की ओर से आवेदन किया गया था। जिसमें सिर्फ तीन को सफलता मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।