CBSE Class 10th Math Exam 2025: कल सीबीएसई 10वीं मैथ्स एग्जाम का रिवीजन कैसे करें? 95+ मार्क्स के लिए टॉप टिप्स
- CBSE Board 10th Math Exam 2025: सीबीएसई 10वीं के स्टूडेंट्स कल10 मार्च 2025 को मैथ्स का एग्जाम देंगे। आइए जानते हैं कि कैसे आप कल के मैथ्स एग्जाम के लिए सही स्ट्रेटजी बनाएं और टिप्स को फॉलो करें, जिससे आप मैथ्स में टॉप स्कोर आसानी से हासिल कर सकें।

CBSE Class 10th Mathematics exams tomorrow: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कल 10 मार्च 2025 को कक्षा दसवीं बोर्ड का गणित (Math) एग्जाम का आयोजन करेगा। मैथ्स एक ऐसा सब्जेक्ट है, जिसमें अगर आप सही तरीके से और शांत मन से पेपर करें तो आप 95+ स्कोर हासिल कर सकते हैं, लेकिन घबराहट और जल्दबाजी में आप सही आंसर को भी गलत कर देते हैं। आइए जानते हैं कि कैसे आप कल के मैथ्स एग्जाम के लिए सही स्ट्रेटजी बनाएं और टिप्स को फॉलो करें, जिससे आप मैथ्स में टॉप स्कोर आसानी से हासिल कर सकें।
1. महत्वपूर्ण टॉपिक का रिव्यू करें- वास्तविक संख्याएं (Real Numbers), बहुपद (Polynomials), दो चर वाले रैखिक समीकरण युग्म (Pair of linear Equations in two variables), द्विघात समीकरण (Quadratic Equations), समांतर श्रेणियां (Arithmetic Progression), त्रिकोणमिति का परिचय (Trigonometry), पृष्ठिय क्षेत्रफल और आयतन (Mensuration) और प्रायिकता (Probability) आदि। पिछले साल के सैंपल पेपर्स और प्रश्नपत्र से देखें कि किन टॉपिक से सबसे ज्यादा प्रश्न पूछे जाते हैं। 2. सभी जरूरी फॉर्मूले और ट्रिक्स और बार-बार लिखें। ट्रिग्नोमेट्री फॉर्मूले, आयतन और क्षेत्रफल के सभी फॉर्मूले को फ्लैशकार्डस या नोटबुक में लिखकर रिवीजन करें।
3. पिछले 2-3 साल के पुराने पेपर्स को एक लिमिटेड टाइम पीरियड में सॉल्व करें। इससे आपको एग्जाम में टाइम मैनेजमेंट में सहायता मिलेगी। पेपर को चेक करें और अपनी गलतियों को सुधारें। ताकि आप एग्जाम में वो गलतियां नहीं करें।
4. स्टूडेंट्स अपने सभी कॉन्सेप्ट की क्लैरिटी रखें। टॉपिक और कॉन्सेप्ट को याद रखने (रटने) की बजाय समझने पर ध्यान दें। जिसमें आप एग्जाम में प्रश्न को अच्छे से समझ पाएं कि प्रश्न आपसे क्या पूछ रहा है।
5. अगर आप को कोई टॉपिक कठिन या मुश्किल लगता है (जैसे कि ट्रिग्नोमेट्री और क्षेत्रफल) रूप उसके बेसिक कॉन्सेप्ट को समझें और उसके आसान प्रश्नों को सॉल्व करें। जिससे आप के सभी कॉन्सेप्ट क्लियर हो जाएं।
6. देर रात पढ़ने से बचें। रात को जल्दी सोएं। अच्छी नींद से आप तरोताजा रहेंगे और अच्छे से एग्जाम दे पाएंगे। अपने आप पर पूरा विश्वास रखें और मन को शांत रखें।
7. रात की बजाय आप सुबह जल्दी उठकर अपना रिवीजन करें। नए टॉपिक को न पढ़ें। पुराने टॉपिक को अच्छे से पढ़ें।
8. परीक्षा की स्ट्रेटजी बनाएं। पहले उन सवालों को सॉल्व करें जो आपको आते हैं, इसके बाद उन टॉपिक को करें, जो आपको नहीं आते हैं। एग्जाम टाइम को सेक्शन वाइज बांट लें।
एग्जाम में आप अपने साथ कैलकुलेटर नहीं ले जा सकते हैं, इसलिए मेंटल मैथ्स और रफ वर्क की प्रैक्टिस करें। परीक्षा में अपने साथ एडमिट कार्ड, पेन, रूलर, इरेजर और जरूरी स्टेशनरी का सामान लेकर जाएं। अपने आप को एग्जाम में पॉजिटिव रखें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।