UP Muzaffarnagar Teacher Beaten Student Cut His hair removed Tilak Sisters Complaint यूपी में शिक्षिका पर छात्र की चोटी तिलक मिटाने का आरोप, बताया- हुई मारपीट, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsUP Muzaffarnagar Teacher Beaten Student Cut His hair removed Tilak Sisters Complaint

यूपी में शिक्षिका पर छात्र की चोटी तिलक मिटाने का आरोप, बताया- हुई मारपीट

यूपी के मुजफ्फरनगर में जागाहेड़ी के उच्च प्राथिमक विद्यालय की दूसरे वर्ग की अध्यापिका पर कक्षा छह के छात्र के माथे पर लगे तिलक हटाने और सिर की चोटी को जबरन काटने का आरोप लगा है। छात्र की बहनों ने शिक्षिका पर अभद्रता का आरोप लगाया। शिकायत मिलने के बाद एबीएसए ने जांच शुरू की है।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, मुजफ्फरनगरSun, 18 May 2025 10:58 AM
share Share
Follow Us on
यूपी में शिक्षिका पर छात्र की चोटी तिलक मिटाने का आरोप, बताया- हुई मारपीट

यूपी के मुजफ्फरनगर में जागाहेड़ी के उच्च प्राथिमक विद्यालय की दूसरे वर्ग की अध्यापिका पर कक्षा छह के छात्र के माथे पर लगे तिलक हटाने और सिर की चोटी को जबरन काटने का आरोप लगा है। छात्र की बहनों ने शिक्षिका पर अभद्रता का आरोप लगाया। शिकायत मिलने के बाद एबीएसए ने जांच शुरू की है। बताया जा रहा है कि बधरा क्षेत्र के जागाहेड़ी के उच्च प्राथमिक विद्यालय में कक्षा छह में पढ़ने वाले छात्र देवांश की बड़ी वहन आरती व ज्योति शनिवार को तितावी थाने पहुंची।

उन्होंने उच्च प्राथमिक विद्यालय की दूसरे वर्ग की शिक्षिका के खिलाफ तहरीर दी, जिसमें बताया कि शिक्षिका ने देवांश के माथे का तिलक हटाया और सिर की चोटी काटी है। जानकारी के अनुसार इस दौरान देवांश को स्कूल के बच्चों के सामने मारपीट करने के भी आरोप लगाए हैं। पुलिस ने बीएसए को मामले की जानकारी दी, जिसके बाद विभागीय जांच शुरू हुई एबीएसए का कहना है कि सभी के बयान दर्ज किए गए हैं। प्रथम दृष्य मामले में संशय है।

ये भी पढ़ें:सरकार से मदद में मिले आवासों को बनाया कमाई का जरिया, 219 को भेजा जाएगा नोटिस

बच्चों ने चोटी काटने व तिलक हटाने की बात की जानकारी नहीं दी। बच्चों का आपस में विवाद सामने आया है। आरोपी शिक्षिका का कहना है कि सभी आरोप निराधार हैं। छात्र का प्रवेश विद्यालय में 19 अप्रैल को ही हुआ है। वह किसी विद्यालय में एक वर्ष से ज्यादा नहीं टिका। बीएसए संदीप कुमार ने बताया कि जांच के बाद कार्रवाई होगी।

सिख समुदाय के खिलाफ अभद्र टिप्पणी पर मुकदमा

पीलीभीत। खुद को हिन्दू युवा वाहिनी का वरिष्ठ नेता और जिला बजरंग दल का जिलाध्यक्ष बताने वाले एक युवक ने सोशल मीडिया पर सिख समुदाय के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की है। माधोटांडा निवासी सिख समुदाय के समुदाय के युवक की तहरीर पर साइबर सेल थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है। घटना के बाद से सिख समुदाय में आक्रोश है।