Hindi NewsफोटोकरियरCBSE 10th Math Exam 2025: 10वीं गणित में 95+ मार्क्स लाने के लिए 6 टिप्स को करें फॉलो

CBSE 10th Math Exam 2025: 10वीं गणित में 95+ मार्क्स लाने के लिए 6 टिप्स को करें फॉलो

  • Preparation Tips for Class 10 Maths Exam: 10वीं के छात्र अक्सर गणित विषय को लेकर टेंशन में रहते हैं। सीबीएसई कक्षा 10वीं का गणित एग्जाम 10 मार्च को है, आपके पास एक महीने से भी अधिक समय है, इन टिप्स को फॉलो कर आपको टॉप मार्क्स मिलेंगे।

PrachiMon, 3 Feb 2025 02:30 PM
1/7

सीबीएसई कक्षा 10वीं गणित एग्जाम के लिए टिप्स

10वीं के छात्र अक्सर गणित विषय को लेकर टेंशन में रहते हैं। गणित विषय बहुत सारे छात्रों के लिए सबसे कठिन विषयों में से एक है। गणित का नाम सुनते ही बहुतों के माथे पर पसीना आ जाता है। बहुत से छात्र तो ऐसे होते हैं जो अच्छी तैयारी करने के बावजूद गणित का पेपर देख नर्वस हो जाते हैं और एग्जाम खराब कर आते हैं। सीबीएसई कक्षा 10वीं का गणित एग्जाम 10 मार्च को है, आपके पास एक महीने से भी अधिक समय है, इन टिप्स को फॉलो कर आपको टॉप मार्क्स मिलेंगे।

2/7

ज्यादा (High) वेटेज वाले चैप्टर

सिलेबस को पूरी तरह से समझिए और ज्यादा (High) वेटेज वाले चैप्टर की पहचान कीजिए। हाई वेटेज चैप्टर पर ज्यादा ध्यान दीजिए।

3/7

 कॉन्सेप्ट की क्लैरिटी रखें

अपने कॉन्सेप्ट की क्लैरिटी रखें। टॉपिक और कॉन्सेप्ट को याद रखने (रटने) की बजाय समझने पर ध्यान दें।

4/7

रोज मैथ्स की प्रैक्टिस

स्टूडेंट्स रोज मैथ्स की प्रैक्टिस करें। एनसीईआरटी के सवालों और पिछले साल के पेपरों को हल करें। सभी डाईग्राम, फॉर्मूला और सवाल (Equations) को रोज रिवाइज करें।

5/7

टाइम मैनेजमेंट

स्टूडेंट्स तैयारी के लिए टाइम मैनेजमेंट करें। हर एक टॉपिक के लिए निर्धारित टाइम स्लॉट दीजिए।

6/7

मॉक टेस्ट

स्टूडेंट्स लिमिटेड टाइम के अंदर मॉक टेस्ट को हल करने का प्रयास करें। रोज एक मॉक टेस्ट सॉल्व करें।

7/7

शॉर्ट नोट्स

शॉर्ट नोट्स बनाएं। जिसमें अपनी गलतियां (कॉमन मिस्टेक) और सभी फॉर्मूला को लिखिए।