10वीं के छात्र अक्सर गणित विषय को लेकर टेंशन में रहते हैं। गणित विषय बहुत सारे छात्रों के लिए सबसे कठिन विषयों में से एक है। गणित का नाम सुनते ही बहुतों के माथे पर पसीना आ जाता है। बहुत से छात्र तो ऐसे होते हैं जो अच्छी तैयारी करने के बावजूद गणित का पेपर देख नर्वस हो जाते हैं और एग्जाम खराब कर आते हैं। सीबीएसई कक्षा 10वीं का गणित एग्जाम 10 मार्च को है, आपके पास एक महीने से भी अधिक समय है, इन टिप्स को फॉलो कर आपको टॉप मार्क्स मिलेंगे।
सिलेबस को पूरी तरह से समझिए और ज्यादा (High) वेटेज वाले चैप्टर की पहचान कीजिए। हाई वेटेज चैप्टर पर ज्यादा ध्यान दीजिए।
अपने कॉन्सेप्ट की क्लैरिटी रखें। टॉपिक और कॉन्सेप्ट को याद रखने (रटने) की बजाय समझने पर ध्यान दें।
स्टूडेंट्स रोज मैथ्स की प्रैक्टिस करें। एनसीईआरटी के सवालों और पिछले साल के पेपरों को हल करें। सभी डाईग्राम, फॉर्मूला और सवाल (Equations) को रोज रिवाइज करें।
स्टूडेंट्स तैयारी के लिए टाइम मैनेजमेंट करें। हर एक टॉपिक के लिए निर्धारित टाइम स्लॉट दीजिए।
स्टूडेंट्स लिमिटेड टाइम के अंदर मॉक टेस्ट को हल करने का प्रयास करें। रोज एक मॉक टेस्ट सॉल्व करें।
शॉर्ट नोट्स बनाएं। जिसमें अपनी गलतियां (कॉमन मिस्टेक) और सभी फॉर्मूला को लिखिए।