BSEB 12th Result Link: बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट इस Direct Link से करें चेक, यहां देखें
- BSEB 12th Result 2025 Link: बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आज दोपहर 1 बजकर 15 मिनट पर जारी कर दिया गया है। देखें यहां रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक-

Bihar Board Inter Result 2025 Direct Link: बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 आज 25 मार्च, मंगलवार को जारी कर दिया गया है।
बिहार बोर्ड 12वीं में इस साल कुल 86.50 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट 94.77 प्रतिशत, आर्ट्स में कुल 82.7 प्रतिशत, साइंस में कुल 89.59 प्रतिशत छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं। इंटर साइंस में प्रिया जायसवाल ने टॉप किया है। आर्ट्स में अंकिता कुमारी वैशाली और साकिब ने टॉप किया है।
बोर्ड के अनुसार परीक्षार्थी अपना परिणाम वेबसाइट http://www.interresult2025.com और https://interbiharboard.com पर जाकर चेक कर पाएंगे। इसके अलावा लाइव हिन्दुस्तान की वेबसाइट पर भी बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट जारी किया गया है। बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट को बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर और शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने जारी किया। इस दौरान बिहार के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ भी उपस्थित रहे। यहां देखें रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक-
आधिकारिक वेबसाइट पर इन स्टेप से कर सकेंगे चेक-
सबसे पहले बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
होम पेज पर उपलब्ध बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करें।
Submit बटन पर क्लिक करें।
रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
मैसेज के जरिए कैसे चेक करें बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट
अगर रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट क्रैश हो जाती है या खुलने में दिक्कत आती है, विद्यार्थी अपने मोबाइल पर फोन से SMS के जरिए भी बिहार बोर्ड 2025 रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके लिए मैसेज बॉक्स में बॉक्स में “BIHAR12<स्पेस>रोल नंबर टाइप करना होगा और इसे 56263 पर भेजना होगा। इसके बाद मैजेस पर आपका रिजल्ट आ जाएगा।
बिहार बोर्ड की ओर से मूल्यांकन समाप्त होने के 16वें दिन रिजल्ट जारी किया जाएगा। बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा 1 से 15 फरवरी तक आयोजित की गई थी। परीक्षा में 12,92,313 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। जिसमें 6,41,847 छात्राएं व 6,50,466 छात्र शामिल हुए थे। परीक्षा 38 जिलों में 1,677 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 27 फरवरी से 8 मार्च तक किया गया था।