Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Board 12th Result 2025 How to Check on Mobile BSEB intermediate board result 2025

Bihar Board Result 2025: बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट जारी, इस तरह आसानी से मोबाइल पर करें चेक

  • Bihar Board 12th Result 2025: बिहार बोर्ड 12वीं यानी इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम 25 मार्च 2025 को जारी कर दिया गया है। जानें बीएसईबी 12वीं रिजल्ट चेक करने का तरीका-

Saumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 24 March 2025 11:08 PM
share Share
Follow Us on
Bihar Board Result 2025: बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट जारी, इस तरह आसानी से मोबाइल पर करें चेक

Bihar Board 12th Result 2025: बिहार विद्यालय समिति (BSEB) की ओर से 12वीं कक्षा का बोर्ड रिजल्ट 25 मार्च 2025 को जारी कर दिया गया है।

बिहार बोर्ड 12वीं में इस साल कुल 86.50 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट 94.77 प्रतिशत, आर्ट्स में कुल 82.7 प्रतिशत, साइंस में कुल 89.59 प्रतिशत छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं। इंटर साइंस में प्रिया जायसवाल ने टॉप किया है। आर्ट्स में अंकिता कुमारी वैशाली और साकिब ने टॉप किया है। बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट को छात्र-छात्राएं अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट www.interresult2025.com और interbiharboard.com के अलावा लाइव हिन्दुस्तान की वेबसाइट पर भी चेक सकते हैं1ुपरस। जानें मोबाइल के जरिए रिजल्ट चेक करने का आसान तरीका-

फोन पर ऐसे चेक कर पाएंगे बिहार 12वीं रिजल्ट 2025- कई बार रिजल्ट जारी होने के बाद वेबसाइट पर लोड बढ़ जाता है, जिसके चलते वेबसाइट क्रैश हो जाती है। ऐसे में बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट फोन पर एसएमएस के जरिए चेक किया जा सकता है। रिजल्ट चेक करने के लिए आपको सबसे पहले मोबाइल के मैसेज सेक्शन पर जाकर BIHAR12 टाइप करना होगा, इसके बाद स्पेस देकर अपना रोल नंबर लिखना होगा और फिर इसे 56263 पर भेज दें। कुछ ही देर में बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट मैसेज के रूप में आ जाएगा।

इन वेबसाइट पर भी जारी होगा रिजल्ट-

results.biharboardonline.com

biharboardonline.bihar.gov.in

आपको बता दें कि बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षाएं 1 से 15 फरवरी तक आयोजित की गई थी। बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा में 12,92,313 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। जिसमें 6,41,847 छात्राएं व 6,50,466 छात्र शामिल हुए थे। परीक्षा 38 जिलों में 1,677 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 27 फरवरी से आठ मार्च तक किया गया था। मालूम हो कि बोर्ड मूल्यांकन समाप्त होने के 16वें दिन रिजल्ट जारी किया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें